December 10, 2023

मिडिल स्कूल कोई के प्रधान पाठक डीआर देवांगन को दी गई भाव भीनी विदाई

1 min read

संकुल स्तरीय विदाई समारोह का हुआ आयोजन
कोरबा(theValleygraph.com)। विकासखंड करतला के अंतर्गत ग्राम कोई में संचालित संस्था शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोई में संस्था के पूर्व प्रधान पाठक डीआर देवांगन को विदाई देने हेतु संकुल स्तरीय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। लीलांबर सिंह राठिया सरपंच ग्राम पंचायत कोटमेर के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती मनवारी बाई राठिया, सदस्य जनपद पंचायत करतला व ओमप्रकाश बघेल, संकुल समन्वयक संकुल कोटमेर , विकासखंड करतला के विशिष्ट आतिथ्य , श्रीमती रामेश्वरी बाई राठिया ,अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ,माध्यमिक शाला कोई की अध्यक्षता में यह समारोह किया गया ।
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी व मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात डीआर देवांगन व सभी अतिथियों का तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । कार्यक्रम को ग्राम सरपंच श्री लीलांबर सिंह राठिया श्रीमती मनवारी बाई राठिया श्री ओम प्रकाश बघेल संकुल संकुल समन्वयक, श्री प्रमोद कुमार गुप्ता शिक्षक माध्यमिक शाला कोई व अनिल कुमार गुप्ता माध्यमिक शाला कोई, श्री संतोष कुमार साहू ,श्री जी. पी .बघेल श्री नरसिंह राठिया श्री हेमंत कुमार टोप्पो संबोधित किया । तत्पश्चात संकुल के सभी प्रधान पाठक व प्रधान अध्यापिका तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की ओर से माध्यमिक शाला कोई से सेवा निवृत हुए प्रधान पाठक श्री डी.आर .देवांगन को श्रीफल ,साल ,बैेग, स्मृति चिन्ह व श्रीमद् भगवत गीता प्रदान कर सम्मानित किया गया । साथ ही साथ संकुल के सहायक शिक्षक जो वर्तमान में प्रधान पाठक के रूप में प पदोन्नति प्राप्त कर विभिन्न संकुल वह विभिन्न ब्लॉकों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनमें श्री संतोष कुमार साहू ,श्री मयाराम कुर्रे ,श्री नरसिंह राठिया ,श्री हेमंत कुमार टोप्पो ,श्री रामलाल कंवर व श्री जी पी बघेल सर को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन माध्यमिक साला कोई के शिक्षक श्री सुरेश सिंह टेकाम ने किया व आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधान अध्यापिका श्रीमती सपना खोबरागड़े ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका व अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ छात्र छात्राओं ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.