मेरा परिवार जनसंघ के समय से पार्टी से जुड़ा हुआ है। मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं। कोरबा में कुछ लोग हैं जो वर्ष 2019 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही ठानकर बैठे हैं कि हितानंद अग्रवाल की छवि धूमिल करके रहेंगे। इसके लिए उन्होंने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है।
कोरबा। यह बातें एक बयान जारी करते हुए सोशल मीडिया में बीते दिनों वायरल हुई ऑडियो क्लिप के चलते उठ रहे सवालों को लेकर मेयर इन काउंसिल के सदस्य हितानंद अग्रवाल ने कहीं। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि वायरल ऑडियो क्लिप को एक यूट्यूबर और कुछ तथाकथित नेता की साजिश बताया है। उन्होंने कहा सभापति चुनाव और पूर्व की बातों को लेकर ऑडियो क्लिप तैयार किया गया है, जिसे अब वायरल किया जा रहा है। वायरल ऑडियो जिसमे लेनदेन की बात की जा रही है ये ऑडियो और प्रकाशित खबर पूरी तरह से पैसे लेकर छवि धूमिल करने के इरादे से बनाई गई खबर है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि ऑडियो ऐसे समय पर वायरल की गई है, जब सभापति चुनाव में हुए घटनाक्रम की जांच के लिए भाजपा संगठन द्वारा बनाई गई जांच समिति जिले के प्रवास पर है। उन्होंने कहा कि खबर प्रकाशित करने वाले यूट्यूबर ने खबर को तोड़मरोड़ कर जनता के मध्य परोस रहे हैं। पूर्व में भी उनके द्वारा खबर का प्रकाशन किया गया था, जिसमे सभापति चुनाव को लेकर विवादास्पद खबर का प्रकाशन किया गया था।
देखिए Video…
“कोरबा के गरीब-पिछड़े, दलित और आम लोग हितानंद अग्रवाल का सुरक्षा कवच बने हुए हैं”
श्री अग्रवाल ने कहा कि इन लोगों का साथ देने के लिए कुछ कोरबा के भीतर हैं तो कुछ बाहर हैं। लेकिन कोरबा के गरीब, पिछड़े, दलित और आम लोग हितानंद अग्रवाल का सुरक्षा कवच बने हुए हैं। इसलिए ये लोग बौखला गए हैं। ये नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं।
भाजपा के बीच तनाव निर्मित करना चाहते हैं, जिससे गुटबाजी हावी हो
MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल ने बताया कि यह ऑडियो ऐसे समय पर वायरल की गई है, जब सभापति चुनाव में हुए घटनाक्रम की जांच के लिए भाजपा संगठन द्वारा बनाई गई जांच समिति जिले के प्रवास पर है। कुछ लोग कोरबा में भाजपा के बीच तनाव की स्थिति निर्मित करना चाहते हैं, जिससे भाजपा में गुटबाजी हावी हो। पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने कहा कि कोरबा में कुछ लोग हैं जो 2019 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही ठानकर बैठे हैं कि उनकी छवि धूमिल करके रहेंगे, इसके लिए उन्होंने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है।
राजनीतिक द्वेष की भावना से ऑडियो वायरल : हितानंद
श्री अग्रवाल ने कहा कि वायरल ऑडियो में 57 सेकंड के बाद 1.03 सेकंड में 6 सेकंड की रिकॉर्डिंग को काट दी गई है, ये ऑडियो वायरल सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही है। मेरी छवि को धूमिल करने के लिए सुपारी दी गई है। अगर ऐसा कुछ है तो पूर्ण ऑडियो को जारी करना चाहिए। ऑडियो को सुनियोजित तरीके से विरोधियों के द्वारा बनवाया गया है, भाजपा में रह कर कांग्रेस के लिए काम करने वाले के लिए ये बात पचानी मुश्किल हो रही थी पार्टी ने मुझे सभापति का उम्मीदवार घोषित किया है, पूर्व में नगर निगम कोरबा नेता प्रतिपक्ष रहते कोरबा में महापौर के खिलाफ पूरे 5 साल चरणबद्ध आंदोलन किए गए और जनता को महापौर के झूठ के पुलिंदो, भ्रष्टाचार से अवगत कराया गया, जनहित के मुद्दो को लेकर विपक्ष की भूमिका कठोरता से निभाई गई,