मुख्य अतिथि रहे NTPC KORBA के मुख्य महाप्रबंधक बीआर राव, जीएम अनूप मिश्रा, जीएम श्री साठे, जीएम श्री भट्टाचार्य, जीएम ओएंड प्रचालन एस मधु, जीएम लोकेश महेंद्रा एवं एनटीपीसी के एडिशनल सेंट्रल लीडर केपी चंद्रवंशी के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई।
कोरबा(theValleygraph.com)। संसार को गढ़ने वाले वास्तु शिल्पकार, देवशिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती एनटीपीसी कोरबा में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कॉलोनी में प्रतिमा स्थापित कर भव्य पूजा अर्चना की गई। इस कार्यक्रम को सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने एक साथ शामिल होकर सफल बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मुख्य महाप्रबंधक बीआर राव के साथ जीएम अनूप मिश्रा, जीएम श्री साठे, जीएम श्री भट्टाचार्य, जीएम ओएंड प्रचालन एस मधु, जीएम लोकेश महेंद्रा एवं एनटीपीसी के एडिशनल सेंट्रल लीडर केपी चंद्रवंशी के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। भगवान श्री विश्वकर्मा से यही आशीर्वाद मांगा गया कि कोरबा एनटीपीसी संयंत्र सतत-निर्बाध विद्युत उत्पादन कर देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में यूं ही अग्रणी की भूमिका में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता रहे। NTPC में कार्यरतसभी कर्मचारी-अधिकारीगण सुरक्षित और सुखमय जीवन के आनंद के साथ अपनी क्षमताओं से योगदान अर्पित करते हुए विद्युत उत्पादन में नए कीर्तिमान स्थापित करने निरंतर अग्रसर रहें।