December 8, 2023

छग शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ ने मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती

1 min read

देखिए वीडियो…अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े के साथ ही वरिष्ठ जनों के विशेष सहयोग से भाव भोग भंडारे का आयोजन किया गया।

कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ जिला कोरबा के द्वारा आदि शिल्पी भगवान जयंती के उपलक्ष में जिला कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस बीच परिसर में संचालित सभी विभाग के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा साथ ही वे सभी विश्वकर्मा जी की स्थापित प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर पूजा अर्चना किया विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में 20 सितंबर को आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी सहित अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े के साथ ही वरिष्ठ जनों के विशेष सहयोग से भाव भोग भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विश्वकर्मा भगवान के भक्त जनों ने उपस्थित होकर भोग प्राप्त किया आयोजन समिति के पदाधिकारी के द्वारा भारी मात्रा में प्रसाद बनवाया गया था जिसे समस्त उपस्थित जनों को वितरण किया गया। विस्वकर्मा जयंती पूजा में शामिल अनूप कोराम, त्रिनाथ पटेल, रामगोपाल यादव, नाथूराम खैरवार, रामदास मानिकपुरी, रविंद्र सरपे, उजागर महंत, गोविन्द महंत, सनत कश्यप, चितरंजन महंत, राजकुमार यादव, उपेस महंत, बिट्टन साहू, अमृत पटेल, विजय भोई,मनहरण मानिकपुरी, बली सिदार,बी एल निराला, मो यूसुफ, लोमेस, हीरा कँवर छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.