देखिए वीडियो…जूनियर क्लब सीएसईबी कोरबा पूर्व में ईसाई आदिवासी महासभा की कोरबा इकाई का गठन, डिंगापुर आदिवासी नृत्य दल ने दी आदिवासी नृत्यों की मोहक प्रस्तुति।
कोरबा(theValleygraph.com)। ईसाई आदिवासी महासभा अंबिकापुर, जिला सरगुजा की आवश्यक बैठक जूनियर क्लब, सीएसईबी, कोरबा में रखी गई, जिसमें महासभा की कोरबा इकाई का गठन किया गया। इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासचिव निकोलस पन्ना विशेष रूप से उपस्थित हुए।
बैठक में ईसाई आदिवासी महासभा के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए श्री पन्ना ने कहा कि ईसाई आदिवासी समाज में एकता स्थापित कर, उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जन जागृति लाना एवं उसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने आगे कहा कि ईसाई आदिवासी समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज के समय की मांग है, इसलिए उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षित करना है। आज आदिवासी समाज आज भी बहुत सी सामाजिक रूढ़ियां से घिरा हुआ है, जो समाज के विकास में बाधक है। उन्हें दूर करना आवश्यक है।
इस अवसर पर श्रीमती फ्लोरेंसिया खलखो के नेतृत्व में डिंगापुर आदिवासी नृत्य दल के द्वारा विभिन्न आदिवासी नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। ईसाई आदिवासी महासभा का उद्देश्य आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत, उनके वाद्य यंत्र, नृत्य, गायन, कला, साहित्य इत्यादि का संरक्षण करना एवं उसका प्रसार करना भी है। साथ ही जनजातीय भाषा के विकास के लिए समन्वित प्रयास करना, उनके सामुदायिक संपत्ति की रक्षा के उपाय ढूंढना तथा आदिवासी समाज के अन्य संगठनों के साथ मिलकर आदिवासी हितों की रक्षा करना है।
इन दस सूत्रीय उद्देश्यों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला स्तरीय इकाई का गठन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कोरबा जिला की इकाई का गठन आज इस बैठक में किया गया।
बैठक में जोसेफ केरकेट्टा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जॉन टोप्पो, त्योफिल कुजूर, जॉन कुमार टोप्पो, सिकंदर टोप्पो, श्रीमती दाबलेन कुजूर, श्रीमती फ्लोरेंसिया खलखो, महासचिव विजय भूषण एक्का, निर्मला लकड़ा, जेवियर टोप्पो, सचिव प्रयत्नशील टोप्पो, उप सचिव राजेश प्रकाश एक्का, संतोष खलखो, कोषाध्यक्ष विजय एक्का, सहकोषाध्यक्ष राजेश एक्का, निरंजन मिंज, सलाहकार पी. पी. कुजूर, गुलाब रोशन खाखा, अभय पन्ना, अजीत पन्ना, एडमोन तिर्की, विजय भूषण तिर्की, अभन टोप्पो, जॉर्ज तिर्की, एडमोन टोप्पो को मनोनीत किया गया।
बैठक का संचालन एवं आभार ज्ञापन श्री जॉन टोप्पो के द्वारा किया गया।