इंदिरा विहार गणेश युवा समिति दर्री-जमनीपाली में किया जा रहा पर्व के उत्सव का भव्य आयोजन।
कोरबा(theValleygraph.com)। भाद्रपद चतुर्थी से गणेशोत्सव पर्व शुरू हो गया। शहर भर में गणपति प्रतिमा की भव्यता देखते ही बन रही है। इंदिरानगर में दिव्य सिंहासन में आसीन गणेश प्रतिमा के पंडाल को दरबार की भव्यता प्रदान की गई है। इंदिरानगर गणेश युवा समिति ने पंडाल को सुंदर रूप दिया है, जहां रिद्धि-सिद्धि के साथ भगवान गजानन मूषक पर सवार हैं और वन के हिरण उनकी आराधना में लीन स्नेहकृपा प्राप्त करते दिखाई देते रहे हैं। संजू यादव ने बताया कि भगवान विघ्नहर्ता की सेवा में युवा समिति के सदस्य डैनियल और मोनू समेत पूरी युवा टीम सेवा भाव से सतत जुटी हुई है। श्री गणेशोत्सव की धूम इन दिनों शहर से गांव तक देखी जा रही है। श्रद्धालुओं में उल्लास देखा जा रहा है। पर्व पर पूरा जिला गजानन की आस्था के साथ भक्तिमय हो गया है। पंडालों की शोभा देखते ही बन रही है। सार्वजनिक उत्सव के अलावा घरों में पूजा आराधना का दौर जारी है। पर्यावरण नियम को ध्यान मे रखते हुए प्रतिमा तैयार करने में केवल मिट्टी की कारीगरी की गई है।