- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड -14 पंपहाउस से किया नि:शुल्क पट्टा वितरण का शुभारंभ, वार्ड 14 में प्रतीक्षारत हितग्राहियों ने पट्टा प्राप्त कर जाहिर की खुशी, मंत्री अग्रवाल ने 2 करोड़ 81 लाख के कार्यों का भूमिपूजन भी किया
कोरबा(thevalleygraph.com)। जनता जिस घड़ी का इंतजार बेसब्री से कर रही थी, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के अथक प्रयासों से आखिर वह आ गई। बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-14 पंपहाउस में हितग्राहियों को अपने हाथों से लाभान्वित कर मंत्री श्री अग्रवाल ने पट्टा वितरण का शुभारंभ किया। किसी सपने की तरह अपने हाथों में पट्टा पाकर उसे साकार होते हुए देखने वाले हितग्राहियों की खुशी का ठिकाना न रहा। उनकी आंखों की चमक और चेहरे की मुस्कान देख हर्षित हुए मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी खुशी के इस अवसर में खुद को शामिल करते हुए सभी को हृदय से शुभकामनाएं दी।
————————————————————————————————-
राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य अतिथ्य में नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड 14 अंतर्गत 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल के सदस्य संतोष राठौर, पार्षद रविसिंह चंदेल, एल्डरमेन रामगोपाल यादव, कोरबा एसडीएम, कोरबा तहसीलदार, पूर्व पार्षद अविनाश बंजारे, बीएन सिंह, हरिश अग्रवाल उपस्थित थे। टीपी नगर जोनांतर्गत आने वाले वार्ड पम्प हाउस मैगजीनभाठा दशहरा मैदान ग्राउण्ड में भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करकमलों से विभिन्न स्थानों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों जैसे एसईसीएल, बालको, एनटीपीसी, सीएसईबी के रिक्त जमीनों में वर्षों से काबिज रहने वाले लोगों को उनके जमीनों का मालिकाना हक के रूप पट्टा देने की योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार द्वारा लागू की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना के अंतर्गत प्रदेश में पट्टा वितरण कार्य की शुरूआत वार्ड क्रमांक-14 से की गई है, जिसके तहत कोरबा शहर के साथ-साथ उपनगरीय क्षेत्रों में भी हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्ड 14 में पूर्व में करोड़ों रुपए विकास कार्य किए गए हैं। आज लगभग पौने 3 करोड़ रुपए की लागत से 11 विकास कार्यों का भूमिपूजन हुआ है। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमारे वार्ड से कोरबा के लाडले, दुलारे व लोकप्रिय राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पट्टा वितरण का शुभारंभ किया। उन्होंने 11 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। इसके लिए उन्होंने राजस्व मंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि समस्त वार्डवासियों की मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। सड़क, बिजली, पानी, सड़क रोशनी, नि:शुल्क नल कनेक्शन, विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों जिन लोगों का आज पट्टा का वितरण किया गया, उनमें संतोषी कश्यप, मुरितराम, सुंदरबाई, पुलिस मांझी, सीताराम यादव, रामकुमारी केंवट, गंभीर लाल, नीरादेवी, साहेबलाल, पुनीमती हेमलाल, घसनीन बाई, रमला बाई खैरवार, भखलूराम, भगवती बाई, दिलेराम, रीतारानी खैरवार, शिव कुमार खैरवार, सुमित्रा साहू, किशन साहू, गौरीबाई श्रीवास, शिवरात्रि श्रीवास, पूर्णिमा चौहान, राजेन्द्र चौहान, शमसून निशा, शिव प्रसाद, उतरादेवी, दिगम्बर साहू, रूकमणी देवी, डालेश्वर साहू, किरन गुप्ता, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, दुकालू बाई पटेल, ननकूराम पटेल, सुखबाई केंवट, सम्मेलाल, आदि गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि शामिल है।
मैंने अपना वादा पूरा किया, पर आप किसी के बहकावे में न आएं सभी को मिलेगा पट्टा: जयसिंह
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि हमने पट्टा देने का वादा किया था, उसे हम पूरा कर रहे हैं। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सभी लोगों को पट्टा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पट्टा वितरण के सर्वे में जिनका नाम यदि सूची में नहीं है, तो वे बिलकुल न घबराएं और किसी के बहकावे में न आएं, सभी को पट्टा प्रदान किया जाएगा। इसकी प्रशासनिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि पट्टा से कोई भी वंचित नहीं रहेगा। बेबुनियाद बातों को लोग दरकिनार कर दें और किसी के बहकावे में न आए। अपनी प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने में प्रशासन को सहयोग करें। भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल के सदस्य संतोष राठौर, पार्षद रविसिंह चंदेल, एल्डरमेन रामगोपाल यादव, कोरबा एस.डी.एम., तहसीलदार, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मदनलाल राठौर, बी.एन.सिंह, हरिश अग्रवाल, रामकुमार चन्द्रा, अविनाश बंजारे, गंजानंद प्रसाद साहू, फुलदास महंत, दिनु महाराज, चन्द्र कुमार महराज, शिवनारायण श्रीवास, इतवारीदास महंत, पुरानदास महंत, संजू अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, शशि महंत, कुंजबिहारी साहू, लीखीराम, नवल कुमार, लक्ष्मी देवांगन, किरण चौहान, संतोषी कश्यप, मुरितराम, सुंदरबाई, पुलिस मांझी, सीताराम यादव, रामकुमारी केंवट, गंभीर लाल, नीरादेवी, साहेबलाल, पुनीमती हेमलाल, घसनीन बाई, रमला बाई खैरवार, भखलूराम, भगवती बाई, दिलेराम, रीतारानी खैरवार, शिव कुमार खैरवार, सुमित्रा साहू, किशन साहू, गौरीबाई श्रीवास, शिवरात्रि श्रीवास, पूर्णिमा चौहान, राजेन्द्र चौहान, शमसून निशा, शिव प्रसाद, उतरादेवी, दिगम्बर साहू, रूकमणी देवी, डालेश्वर साहू, किरन गुप्ता, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, दुकालू बाई पटेल, ननकूराम पटेल, सुखबाई केंवट, सम्मेलाल, आदि गुप्ता, नीरज गुप्ता के साथ ही वार्ड के अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।
कुल 11 विकास कार्यों का किया गया भूमिपूजन
बुधवार को वार्ड 14 में जिन विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया, उनमें वार्ड 14 पम्प हाउस झोपड़ीपारा में 3 लाख 69 हजार रुपए की लागत से सी.सी. रोड व आर.सी.सी. नाली का मरम्मत कार्य, वार्ड 14 पम्प हाउस मैगजीनभाठा में 3 लाख 92 हजार रुपए की लागत से आर.सी.सी. नाली व सी.सी.पेविंग का मरम्मत कार्य, वार्ड 14 पम्प हाउस के अटल आवास ब्लाक-ए में 3 लाख 95 हजार रुपए की लागत से मरम्मत के कार्य, वार्ड 14 पम्प हाउस व मैंगजींनभाठा के विभिन्न स्थानों पर 7 लाख रुपए की लागत से चबूतरें का निर्माण कार्य, वार्ड 14 में पम्प हाउस स्कूल के पीछे व केनाल के बगल 6 लाख रुपए की लागत से चबूतरा का निर्माण व अन्य विकास कार्य, वार्ड 14 अंतर्गत महंत समाज सामुदायिक भवन के समीप 5 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त सुविधाओं का कार्य, वार्ड 14 अंतर्गत मैगजींनभाठा सामुदायिक मंच के समीप 14 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त विकास कार्य, वार्ड 14 पम्प हाउस अंतर्गत झोपडीपारा में 10 लाख रुपए की लागत से आर.सी.सी. नाली व सी.सी. रोड का निर्माण कार्य, वार्ड 14 पर गेरवाघाट पुल के पम्प हाउस मुक्तिधाम तक 1 करोड़ 98 लाख 50 हजार रुपए की लागत से सी.सी. रोड का निर्माण कार्य, वार्ड 14 में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल मेन नाला तक 25 लाख रुपए की लागत से आर.सी.सी. नाला का निर्माण कार्य व वार्ड 14 अंतर्गत पम्प हाउस छठघाट का 3 लाख 98 हजार रुपए की लागत से मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया गया।