Home कोरबा विसर्जन में दो पक्ष भिड़े, नाबालिग के सीने-पेट में चाकू से 7...

विसर्जन में दो पक्ष भिड़े, नाबालिग के सीने-पेट में चाकू से 7 वार, एक की मौत दूसरा गंभीर

192
0

कोरबा(thevalleygraph.com)। सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत बरपारा कोहड़िया में गुरुवार देर शाम उत्सव समिति के लोग व बस्तीवासी विसर्जन करने नहर पहुंचे। इनमें बरपारा निवासी राजकुमार राव का 17 वर्षीय पुत्र हरीश व 16 वर्षीय भूपेन्द्र गुप्ता पिता संजू गुप्ता शामिल थे। इसी दौरान ढोड़ीपारा से भी एक टोली विसर्जन करने पहुंचे। दोनों पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी। बात बढ़ती गई और ढोड़ीपारा के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इस बीच हरीश व भूपेन्द्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया। हरीश के सीने व पेट में करीब 7 बार वार किए गए, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। भूपेन्द्र को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों ने आनन-फानन दोनों को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने हरीश को मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित बस्तीवासियों ने चक्काजाम कर दिया और अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। सूचना मिलने पर कोतवाली टीआई रूपक शर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडेय व चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस आरोपियों की पहचान कार्रवाई में जुटी रही। बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक की पहचान सुमित चौहान के रूप में हुई है। जबकि उसके साथ कुछ अन्य भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर आंदोलन करीब तीन घंंटे बाद समाप्त हो सका। बहरहाल घटना से आहत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। चाकूबाजी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here