गरबा-डांडिया उत्सव समिति साडा कॉलोनी के सदस्यों ने राजस्व मंत्री का स्वागत कर सौंपा आमंत्रण पत्र
1 min read
कोरबा(theValleygraph.com)। शारदेय नवरात्र अब नजदीक है और उसके साथ ही एक बार फिर शहर में चारों ओर उत्सव की धूम धाम दिखाई देगी। इस दौरान विभिन्न स्थानों में गरबा डांडिया महोत्सव का आनंद नजर आएगा। इसी कड़ी में गरबा आयोजन समितियां भी तैयारी में जुट गई है। नगर निगम कॉलोनी में भी धूम धाम से डांडिया उत्सव आयोजित करने समिति जुटी हुई है। अपनी तैयारियों से अवगत कराते हुए गरबा-डांडिया उत्सव समिति साडा कॉलोनी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से भेंट की। इस दौरान श्री अग्रवाल को खूबसूरत गुलदस्ता भेट कर उन्हें विधिवत आमंत्रण पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर समिति की ओर से मार्गदर्शक मनोज श्रीवास, आरिफ अली, समिति के अध्यक्ष शीतल दास, उपाध्यक्ष रवि महंत, सचिव रजत राठौर, कोषाध्यक्ष दुर्गेश राठौर, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।