Home कोरबा सेवा, सुशासन और प्रदूषणमुक्त शहर की दरकार, भाजपा को सेवा का अवसर...

सेवा, सुशासन और प्रदूषणमुक्त शहर की दरकार, भाजपा को सेवा का अवसर दें इस बार: लखन देवांगन

176
0

कोरबा(thevalleygraph.com)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोरबा विधानसभा में कमल खिलाने का मिशल लेकर मैदान में उतर चुके प्रत्याशी लखनलाल देवांगन इन दिनों सघन जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। श्री देवांगन ने जनता से गुजारिश करते हुए कहा कि कोरबा में कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार किया। सेवा और सुशासन के साथ स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त कोरबा के निर्माण के लिए इस बार भाजपा को सेवा का अवसर प्रदान करें।

भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन बाकी मोंगरा छुराकछार भैरोताल बस्ती क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं तथा जनता से अपील कर रहे हैं कोरबा में कांग्रेस के तीन – तीन बार आप लोगों ने विधायक बनाया लेकिन कोरबा की स्थिति क्या है आप सभी देख रहे हैं। कोरबा में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चारों ओर सड़को में गढ्ढा ही गढ्ढा सड़कों की दयनीय स्थिति से यातायात के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खराब सड़कों से परेशानी का सबब बना हुआ है। आने जाने वाले सैकड़ो लोगों को घंटों सड़के जाम की वजह से इंतजार करना पड़ता है जिला मुख्यालय होने की वजह से दूर दराज से शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा व अन्य आवश्यक काम से हजारों लोग का आना-जाना होता है जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कोरबा में ग्रामीण क्षेत्रों में ना स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और ना अन्य कोई सुविधा कांग्रेस के कुशासन नीति से जनता त्रस्त है कांग्रेस को केवल भ्रष्टाचार करने से फुर्सत नहीं। आप सभी कांग्रेस को देख लिए एक बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को सेवा करने का अवसर दें आप सभी के आशीर्वाद से निश्चित तौर पर स्वच्छ एवं राखड़ से मुक्त और सड़कों की जाल बिछाकर भ्रष्टाचार से मुक्त कोरबा बनाएंगे। भाजपा की सेवा सुशासन के संकल्प को पूरा करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ अनेकों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा स्थानीय ग्रामवासी व वार्ड वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here