श्री नाकोड़ा ज्वेलर्स में डबल धमाका ऑफर, स्क्रेच करें और जीतें अपने आभूषणों पर 20 से 100 % तक शानदार छूट


श्री नाकोड़ा ज्वेलर्स पिछलेनिहारिका रोड कोरबा पिछले 25 वर्षों से अपने 25 हजार ग्राहकों के भरोसे पर कायम।

कोरबा(theValleygraph.com)। श्री नाकोड़ा ज्वेलर्स परिवार अपने स्वर्ण आभूषणों की उत्कृष्टता और उत्कृष्ट सेवाओं के साथ पिछले ढाई दशक से ऊर्जावासियों से प्राप्त संतुष्टि के उपहार के साथ स्वर्णिम अनुभव प्रदान कर रहा है। पर श्री नाकोड़ा ज्वेलर्स की टीम का मानना है कि अपने ग्राहकों का यही भरोसा उनके लिए किसी सिल्वर, गोल्डन, प्लेटिनम या हीरक उपहार से कहीं बढ़कर है, जो उन्हें प्रतिदिन और बेहतर सेवाएं प्रदान करने प्रेरित करता है। उसी प्रेरणा का परिणाम है, जो इन 25 वर्षों में 25 हजार ग्राहक सदस्यों ने श्री नाकोड़ा ज्वेलर्स परिवार का हिस्सा बन यह विश्वास दिलाया, कि हमारा प्रयास सफलता के शिखर की ओर बढ़ रहा है। अपनी इस स्वर्णिम खुशी साझा करते हुए इस नवरात्रि श्री नाकोड़ा ज्वेलर्स ने खास अपने ग्राहकों के लिए यह डबल धमाका ऑफर प्रस्तुत है, जो आपके और हमारे रिश्ते की बुनियाद को और भी मजबूत बनाएगा, ऐसा विश्वास है।

लगातार 25 वर्षों से ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरते हुए उच्च स्तरीय क्वालिटी के आभूषण कोरबा जिलेवासियों को श्री नाकोड़ा ज्वेलर्स उपलब्ध कराता आ रहा है। 25000 से ज्यादा ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरते हुए कोरबा जिले के अलावा निकटवर्ती जिले के ग्राहक भी अपने जरूरत के अनुसार मनपसंदीदा आभूषणों की खरीदारी बड़ी ही प्रसन्नता से यहां करना पसंद करते हैं। श्री नाकोड़ा ज्वेलर्स हमेशा से अपने ग्राहकों को विभिन्न शुभ अवसरों पर आकर्षक ऑफर का लाभ प्रदान करते आ रहा है। अभी वर्तमान में त्यौहारों के इस मौसम में यहां आप डबल धमाका ऑफर का लाभ पा सकते हैं। जिसमें सक्रेच और विन ऑफर पर आप स्क्रेच करके अपने आभूषणों पर 20 से 100 प्रतिशत तक की शानदार छूट प्राप्त कर सकते हैं। इसी तरह सोने और चांदी के आभूषणों की मेकिंग चार्ज पर रोज बम्फर ईनाम जीतने का भी मौका आपको दिया जा रहा है। श्री नाकोड़ा ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि इन आकर्षक का लाभ ग्राहक बड़ी उत्सुकता से उठा रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *