राजनीति में सेवा कार्य करने के लिए आया हूँ और अपना धर्म निभा रहा हूँ:- जयसिंह अग्रवाल


जयसिंह अग्रवाल ने कहा:- किसी गरीब की झोपड़ी नहीं टूटने देंगे, राज्य सरकार ने पट्टा कानून बनाया हैं ताकि किसी भी गरीब की झोपड़ी शासकीय जमीन से हटायी ना जा सकें। झूठ बोलने वालो से रहें सावधान, भ्रम फैलाने वाले लोग गरीबों के हितैषी कभी भी नहीं हो सकते।

कोरबा(thevalleygraph.com)। कांग्रेस के जन-प्रिय उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल ने दर्री जोन में सघन जनसंपर्क कर विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित किया। उनकी जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर व्यापक जन समर्थन प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने अपने संबोधन में साफ तौर पर कहा कि किसी भी गरीब की झोपड़ी टूटने नहीं देंगे और हर व्यक्ति को उनकी जमीन का हक मिलेगा। इसीलिए राज्य सरकार ने पट्टा कानून बनाया हैं ताकि किसी भी गरीब की झोपड़ी शासकीय जमीन से हटायी ना जा सकें। दिन-दुखियों की सेवा मेरा परम धर्म हैं। राजनीति में सेवा कार्य करने के लिए आया हूँ और अपना धर्म निभा रहा हूँ। श्री अग्रवाल ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ लोग गुमराह करते हुए लोंगो को भ्रम में डालने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत हैं। भ्रम फैलाने वाले लोग गरीबों के हितैषी कभी भी नहीं हो सकते। कोरबा औद्योगिक नगरी होने के कारण यहां पर विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों की खाली जमीन हैं जिसका उपयोग आने वाले समय में किया जायेगा। दर्री क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विद्युत सयंत्र 1320 मेगावाट का स्थापित होने जा रहा हैं। 13,000 करोड़ की लागत से तैयार होगा। विद्युत सयंत्र के निर्माण से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा।

5 सालों में राज्य सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की
श्री अग्रवाल ने जन सभाओं में कहा कि पिछले 5 सालों में राज्य सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की हैं। किसानों का कर्जा माफ किया गया और उन्हें बिना ब्याज के कर्ज प्रदान किया जा रहा हैं। इसी तरह व्यापारियों के हित में भी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। आम जनता के हित में छोटे भू-खण्ड़ो की रजिस्ट्री प्रारंभ की गई हैं। जबकि पिछले शासन में बंद कर दिया गया था। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं। कोरबा में मेड़िकल कॉलेज प्रारंभ किया गया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए। जिसमें गरीबों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, गणवेश प्रदान किया जा रहा हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग सेंटर खोले गए हैं। जहां मुक्त में कोचिंग दी जा रही हैं। आने वाले समय में और बदलाव किया जायेगा। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ मे फिर एक बार कांग्रेस की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में पहली बार कोरबा में छत्तीसगढ़ महतारी का मंदिर भवानी मंदिर के समीप बनाया गया। भव्य राम दरबार का निर्माण किया गया। शासकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल किया गया। जयसिंह अग्रवाल आज दर्री, क्षेत्र के प्रेमनगर, अयोध्यापुरी, गोपालपुर, भाठापारा, कुदूरमाल, पुर्नवास, बरेड़ीमुड़ा, डुमरमुड़ा, सीएसईबी कॉलोनी आदि क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया । इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, राजेन्द्र तिवारी, सुधीर जैन, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, पार्षद सुनील पटेल, अनिल द्विवेदी, अमीताब श्रीवास्तव, विनोद अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मनीराम साहू, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. एल पी साहू, बिसाहू दास, रेखा त्रिपाठी, आशीष अग्रवाल, पुराण दास, अमृता निषाद, प्रभात कंवर, रामरतन साहू, सीमा कुर्रे, रंजीता बड़ा, गुलाब सिंह, बाबूलाल यादव, नत्थूराम यादव, शिवप्रसाद, सूर्या भारिया, महावीर पटेल, रमेश दास, अशोक कंवर, शंकर दास, डॉ. कारके, रामइकबाल, आर के पटेल, रतन यादव, अंतराम प्रजाति सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी साथ थें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *