अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी।
दिल्ली(theValleygraph.com)। श्रीराम जी के अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में श्रीराम लला के विराजमान होने की शुभ घड़ी तय हो गई है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा ठीक 88 दिन में होगी। यानी अगले साल 22 जनवरी को रामलला अयोध्याधाम के अपने भव्य मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे।
बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि वह शुभ दिन अब करीब है। उन्होंने बुधवार को राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, ट्रस्ट के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया। जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने सहमति दे दी है। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की तिथि भी निर्धारित हो गई है। जिस घड़ी का संपूर्ण भारतवर्ष को दशकों से इंतजार है, आखिरकार वह अब आने वाला है।