अकलतरा में किया गया अंतिम संस्कार।
कोरबा(theValleygraph.com)। कमला नेहरू महाविद्यालय में प्राणीशास्त्र के सहायक प्राध्यापक वेदव्रत उपाध्याय की माताजी श्रीमती कालिंद्री देवी (62 वर्ष) पति तारकेश्वर प्रसाद उपाध्याय का अकलतरा स्थित आवास में आकस्मिक निधन हो गया। पिछले कुछ समय से वे अस्वस्थ थीं। दुख की इस घड़ी में महाविद्यालय परिवार शोक संतप्त परिवार के साथ है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए गुरुवार दोपहर एक बजे महाविद्यालय परिसर में शोक सभा रखी गई थी। महाविद्यालय के समस्त अकादमिक व कार्यालयीन कर्मियों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दुखद घड़ी में संवेदना व्यक्त करते हुए महाविद्यालय परिवार ने शोक संतप्त परिवार के लिए ईश्वर से साहस प्रदान करने की प्रार्थना की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापक, कर्मियों और विद्यार्थियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मूलतः जिला जांजगीर-चांपा के ग्राम साजापाली निवासी श्रीमती श्रीमती कालिंद्री देवी परिवारजनों के साथ अकलतरा में निवासरत थी। उनका अंतिम संस्कार परिवार, नाते-रिश्तेदारों, समाज के बंधुओं और शुभचिंतकों की उपस्थिति में अकलतरा स्थित स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया।