December 9, 2023

आरएसएस नगर में काम रुकने से कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी आक्रोशित : लखनलाल

1 min read

भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने किया सिवरेज और अच्छी सड़क का वादा, कहा- निगम ने जिन कॉलोनी को बसाया कांग्रेस ने उसी का कर दिया बंटाधार।

कोरबा। गुरूवार को भाजपा प्रत्यासी लखन लाल देवांगन का दौरा आरएसएस नगर में था, जहा लोगों ने अपनी तकलीफे बताई, इस पर लखन ने कहा की जीतने के बाद सबसे पहले इन कार्यों को पहले ही साल शुरु कराया जाएगा।

आरएसएस नगर, एमपी नगर, शिवाजीनगर समेत कई कालोनी जिसे खुद निगम ने बसाया था उसका आज कांग्रेस राज में हाल बेहाल हो गया है। स्थिति ये है की सीवरेज, सड़क, नाली, सफाई और सुरक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं नगण्य है। पंडित आरएसएस नगर में जानबूझकर सड़क के काम को रुकवा दिया है, इससे इस वार्ड के कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी आक्रोशित है। बीजेपी प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने चुनाव जीतने के बाद वार्ड वासियों को सभी समस्या का जल्द निदान करने का वादा किया। उन्होंने बताया कि मपी नगर में सीवरेंज के लिए 30 करोड का प्रस्ताव निगम ने भेजा था, कॉन्ग्रेस राज में निगम को स्वीकृति ही नहीं मिली। डीएमएफ से भी फंड नही मिला, इस वजह से यह समस्या अब बेहद बढ़ चुकी है। श्री देवांगन ने किया वादा, जितने भी काम, पहले ही साल काम शुरु कराएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.