December 9, 2023

लगातार दूसरे दिन किया गया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, महिलाओं और बच्चों समेत 908 ने कराया नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

1 min read

कोरबा(thevalleygraph.com)। नगर पालिक निगम में आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दूसरे दिन वार्ड क्रमांक 2 स्थान इंदिरा स्टेडियम टीपी नगर में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सफाई मित्रों, स्वच्छता दीदियों व उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 106 पुरुष, 695 महिलाओं और 107 बच्चों समेत कुल कुल ओपीडी के 908 ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। 827 लोगों को दवा का वितरण किया गया। 454 को लैब टेस्ट कर उन्हें टेस्ट रिपोर्ट प्रदान किया गया। शासन की योजनाओं से भी उन्हें अवगत कराया गया। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मितान योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना शामिल हैं। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में कुल 908 सफाई मित्र, स्वच्छता दीदीयो व उनके परिवार के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, क्षेत्रीय योजना प्रबंधक (मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना) सुश्री गायत्री केवट, सुश्री नेहा कश्यप, शाहनवाज शेख, भुवनेश्वर देवांगन, डॉक्टर शुभम अग्रवाल, जागृति खूंटे व स्वास्थ्य विभाग की टीम, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक गौरव सिंह, धनमोहन रात्रे व निगम के कर्मचारी व अधिकारी गण मौजूद रहे।
ईव्हीपीजी के विद्यार्थी-प्राध्यापकों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय कोरबा के 30 छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकगण आसमा सिंह, कल्पना कंवर, मधु सिंह, श्रद्धा सिंह, चंचल साहू ने इंदिरा स्टेडियम टीपी नगर में पहुंचकर सफाई मित्र सुरक्षा शिविर मे स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ साधना खरे व सहायक प्राध्यापकों ने नगर निगम कोरबा के इस सफाई मित्र सुरक्षा शिविर की सराहना करते हुए निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को साधुवाद दिया। शिविर में पहुंचे कालेज के 30 छात्र-छात्राओं में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.