13 जनवरी को नूतन वर्ष अभिनन्दन समारोह मनाएगा छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन


कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन रहेंगे समारोह के मुख्य अतिथि, आयोजन को लेकर फेडरेशन से सम्बद्ध संगठनों के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारियों की उपस्थिति में बी आर सी भवन अंधरी कछार कोरबा में रखी गई थी बैठक।

कोरबा(theValleygraph.com)। फ़ेडरेशन के जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के तत्वावधान में 13 जनवरी को आयोजित होने वाले नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह की तैयारी बैठक 4 जनवरी को छ ग कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन से सम्बद्ध संगठनों के जिलाध्यक्ष, पदाधिकारियों की उपस्थिति मे बी आर सी भवन अंधरी कछार कोरबा मे रखी गई थी। बैठक मे अभिनंदन समारोह की तैयारी के साथ साथ विभिन्न एजेंड़ों पर पदाधिकारियों ने अपना सुझाव रखा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन का प्रस्तावित जिला कार्यालय जीर्ण -शीर्ण भवन का जीर्णोद्धार, कर्मचारी अधिकारियों की विभागीय समस्याओं का समाधान हेतु विभागीय परामर्शदात्री समिति का गठन, विधानसभा निर्वाचन मे मतदान अधिकारियों की लंबित मानदेय भुगतान,शिक्षा एवं अन्य विभागों मे विभिन्न संवर्ग का लंबित विभागीय पदोन्नति,कर्मचारियों के ब्यक्तिगत विभागीय विधिक समस्याओं पर कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन की प्रतिक्रिया एवं विभागीय अधिकारियों की उदासीनता, पंचायत सचिवों के शासकीयकरण एवं सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति पर शासन स्तर पर पत्राचार ऐसे अन्य समस्याओं तथा कर्मचारी हितों से सम्बंधित विषयों पर गंभीरता से मंथन कर सुझाव के साथ निर्णय लिए गए। फ़ेडरेशन के संयोजक के. आर. डहरिया द्वारा सभी सम्बद्ध संगठन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को नूतन वर्ष अभिनन्दन समारोह मे बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाने एवं सहयोग प्रदान करने की अपील की।

आज की बैठक मे प्रमुख रूप से छ ग कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के संयोजक के. आर. डहरिया. कार्यकारी संयोजक एन.के. राजवाड़े, महासचिवद्वय तरुण सिँह राठौर, एस. एन. शिव, जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल, महिला प्रतिनिधि श्रीमती सीमा लाल, राजकुमारी डहरिया,छ ग शिक्षक संघ से जिलाध्यक्ष मानसिंह राठिया, छ ग अजाक्स संघ से कार्यकारी अध्यक्ष आर. डी. केशकर,छ ग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से जिला अध्यक्ष संजय चंदेल, अनिल रात्रे,एल. एम. द्विवेदी, विजय कसेर प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ से प्रदेश संगठन सचिव संवित साहू, छ ग लघु वेतनभोगी शा. कर्मचारी संघ से प्रदेश सचिव एवं फ़ेडरेशन के उपाध्यक्ष विनोद यादव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं एवं फ़ेडरेशन के उपाध्यक्ष डॉ कमल कुमार गुप्ता, छ ग छात्रावास अधीक्षक संघ से हरीश कुमार राठौर, (खंड संयोजक फ़ेडरेशन करतला ) प्रतिनिधि संदीप साहू, छ ग दिब्यांग अधिकारी-कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रकाश खाकसे, विजय कुमार डंसेना,छ ग प्रदेश शिक्षक संघ से जिलाध्यक्ष जे. आर. माहेश्वरी, छ ग प्रदेश तृतीय वर्ग शा. कर्मचारी संघ से कार्यकारी जिलाध्यक्ष एम. के. मिश्रा, छ ग अपाक्स संघ से जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ श्रीवास, आनंद कुमार देवांगन, वाणिज्य कर विभाग के प्रतिनिधि सतपाल कँवर, छ ग वन कर्मचारी संघ से जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर बंजारे, महामंत्री सत्यव्रत जाँगडे, छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ से जिलाध्यक्ष नित्यानंद यादव, एस एम अंसारी, बी. डी.बैष्णव, अशोक कुमार यादव,भगत रत्नायका, विनय कुमार राय,छ ग कर्मचारी कांग्रेस से प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह कँवर, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक, समग्र शिक्षक फेडरेसन से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सांडेय,एवं छ ग कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के विभिन्न सम्बद्ध संगठनों के कर्मचारी अधिकारी बैठक मे उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *