मंत्री लखन के समक्ष रखी गई 210 प्रधान पाठकों की पदोन्नति, विधानसभा निर्वाचन कार्य और आर्थिक सर्वेक्षण के लंबित मानदेय की मांग


सर्व शिक्षक संघ कोरबा के वार्षिक कलेंडर का केबिनेट मंत्री लखन ने किया विमोचन

कोरबा(theValleygraph.com)। प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने रविवार को सर्व शिक्षक संघ कोरबा का वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन किया। उनके निज निवास कोहड़िया में सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में एक गरिमामय वातावरण में उन्होंने प्रत्येक शिक्षक से परिचय करते हुए कैलेंडर का विमोचन किया।

कार्यक्रम में संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव, जिलाध्यक्ष कृति लहरे, के नेतृत्व में लगभग 100 प्रतिनिधिमंडल के संघ सदस्यों द्वारा जिले मे व्याप्त शिक्षकीय समस्या जिसमें 210 प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की पदोन्नति, विधानसभा निर्वाचन कार्य का मानदेय, आर्थिक सर्वेक्षण का लंबित मानदेय की मांग भी मंत्री के समक्ष रखी गई, जिसके जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन श्री देवांगन ने संघ को दिया। उन्होंने सदा संघ के कार्यो में सहयोग देने की बात कही।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से संघ
प्रदेश महासचिव विपिन यादव, प्रदेश संगठन सचिव अरुण साहू, संरक्षक सह प्रवक्ता घनश्याम प्रसाद श्रीवास, संरक्षक सह संयोजक मुकुंद उपाध्याय, जिलाअध्यक्ष कृति लहरें, कार्यकारी जिला अध्यक्ष विनय शुक्ला, संजय राठौर, बी आर यादव, डॉ अजय प्रताप सिंह, जय कुमार राठौर, रंजीत भारद्वाज, करमलाल चौहान, प्रवीण तिवारी, तारकेश मिश्रा, प्रदीप चंदेल, अशरफ खान, प्रदीप राठौर, भवानी पटेल, सुनील चतुरेश, ललित साहू, कृष्ण दास महंत, गोपाल घोष, मनोज लहरे, संतोष थवाईत, श्रीमती सरोज खुराना, श्रीमती किरन, बाल गोविंद श्रीवास, मनीष जी यादव, वीरेंद्र सूर्यवंशी, सनत यादव, लक्ष्मी कश्यप, राजेश कंवर,गोविन्द कर्स, कमल किशोर श्रीवास, शिवनन्दन राजवाड़े, कुमारेश गौतम,सत्य प्रकाश मिश्रा, मुकेश भारद्वाज, संजय चंद्रा,कमल सिदार, टी आर बंजारा, जय शर्मा,अखिलेश साहू, बी आर निषाद, शिवकुमार भारद्वाज,आदि साथी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *