रिपब्लिक डे परेड के राष्ट्रीय समारोह में कर्तव्य पथ पर एमपी-छग का प्रतिनिधित्व करेंगे कैडेट मनीष


गणतंत्र दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय परेड का हिस्सा बनना एनसीसी के हर कैडेट का सपना होता है। पर इसके लिए कठिन इम्तिहान से गुजरना होता है, रिपब्लिक डे कैम्प (आरडीसी) के अनेक चरणों के पड़ाव को पार करना होता है। कठिन अभ्यास व मेहनत के बूते कोरबा के होनहार एनसीसी कैडेट मनीष यादव ने यह सफलता हासिल की है और अब वह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ के राष्ट्रीय परेड में छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए वन सीजी बटालियन कोरबा को गौरवांन्वित करेगा।

कोरबा(theValleygraph.com)। प्रथम छत्तीसगढ़ बटालियन कोरबा के होनहार कैडेट व सीनियर अंडर आफिसर मनीष यादव आरडीसी कैंप के सभी चरणों पर सफलता प्राप्त करते हुए कर्तव्य पथ दिल्ली के लिए चयन हुए हैं। वह शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में परेड करते हुए तिरंगे को सलामी देंगे। एमपी व सीजी का प्रतिनिधित्व करने जा रहे मनीष यादव शासकीय इंजीनियरिंग विस्वसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष के छात्र हैं। वह गणतंत्र दिवस परेड के बाद 27 जनवरी को होने वाली पीएम रैली में एमपी एंड सीजी का प्रतिनिधित्व करेंगे। मनीष ने बताया कि इस आरडीसी कैंप में सम्मिलित होना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है। इसमें चयन के लिए सभी कैडेटों को विभिन्न चरणों की कठिन प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ता है। इन कठिन पड़ावों के माध्यम से गुजरकर सफलता प्राप्त करने वाले कैडेट का मानसिक व शारीरिक कुशलता के साथ चयन होता है। अग्रणी ईवीपीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ साधना खरे, एनसीसी अधिकारी शुभम डोरिया और 1 सीजी बटालियन कोरबा के लेफ्टिनेंट कर्नल पी. चौधरी ने मनीष के इस उपलब्धि में उसे शुभकामनाए दी हैं। मनीष के अलावा दो अन्य कैडेट्स आरामशीन के संदीप मानिकपुरी व बालको निवासी पी ब्रह्मतेजा का भी चयन आरडीसी के विभिन्न चरणों के लिए हुआ, पर वे दिल्ली तक नहीं पहुंच सके।
—-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *