कोरबा(theValleygraph.com)। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में शुक्रवार को विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना खरे के मुख्य आतिथ्य में गणतंत्र दिवस का उत्सव उत्साह से मनाया गया। देश भक्ति की धुन से ओत प्रोत छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस प्रस्तुति ने प्रत्येक नागरिक के दिल में राष्ट्रीय भावना को जागृत कर दिया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना खरे ने ध्वजारोहण से किया। विद्यालय के संगीत शिक्षक अशोक देवांगन के निर्देशन में बच्चों ने राष्ट्रगान और झंडा गीत विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा की मनमोहक प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात देशभक्ति गीतों पर आधारित समूह नृत्य व एरोबिक की प्रस्तुति की शानदार प्रदर्शन से पूरा वातावरण देशभक्ति की रंग में रंग गया। बच्चों व शिक्षक लखन राम द्वारा गणतंत्र के पर सारगर्भित भाषण दिए गए। मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना खरे ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को प्रस्तुत किया। एकता व अखंडता के मूल्यों को बनाए रखने की अपील की। बच्चों ने भी इस दिन के महत्व और आने वाले वर्षों में भारत के सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर भाषण दिए। प्रभारी प्राचार्य ने आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह मिल जुलकर किसी भी कार्य को हम कामयाबी के मुकाम पर पहुंचा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना पीजीटी (हिंदी) ने किया।