रेलवे प्रशासन की सबसे बड़ी शक्ति हमेशा से उसका कार्यबल रहा है : DRM प्रवीण पाण्डेय


रेलवे प्रशासन व रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) बैठक दिनांक 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित की गई। बैठक मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता में संपंन हुई। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन एवं देवराज भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अंशुमन मिश्रा ने की।

बिलासपुर(thevalleygraph.com)। कर्मचारियों एवं प्रशासन के मध्य मधुर औद्योगिक संबंध बनाने के उद्देश्य से स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) का गठन किया गया है। बैठक के माध्यम से कर्मचारियों के मान्यता प्राप्त संगठन रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन के बीच कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं एवं उनको दी जाने वाली सुविधाओं में आवश्यक सुधार लाने के संबंध में चर्चा की जाती है। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने कहा रेलवे प्रशासन की सबसे बड़ी शक्ति हमेशा से उसका कार्यबल रहा है।

इसी संदर्भ में रेलवे प्रशासन व रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) बैठक दिनांक 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित की गई। बैठक मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता में संपंन हुई। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन एवं देवराज भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अंशुमन मिश्रा ने की।

बैठक में शाखाधिकारियों के अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्वयक बी कृष्णकुमार, विजय अग्निहोत्री, दिलीप स्वाइन सहित सभी शाखा सचिव शामिल हुये।
इस बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस द्वारा दिये गए कर्मचारी हित के सभी मुद्दों पर चर्चा हुई । इनमें से ब्रजराजनगर व शहडोल रेल्वे स्टेशन के पास कर्मचारियों के लिए मोटर साइकल स्टैंड की व्यवस्था, बिजुरी, बोरिडांड, चिरमिरी व मनेन्द्रगढ़ स्टेशनों के रेलवे आवास में नए शीट का प्रावधान करना, रायगढ़ व भूपदेवपुर स्टेशनों में रनिंग स्टॉफ की सुविधा हेतु शेड का निर्माण, खरसिया-धर्मजयगढ़ के मध्य कार्यरत कर्मचारियों को ट्रायबल भत्ते प्रदान करना, खरसिया स्टेशन में रेलवे डॉक्टर की नियमित विजिट, उमरिया रेलवे कालोनी में पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना, बिलासपुर बीसीएन डिपो में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति करने जैसे अनेक मुद्दों को सहमति पश्चात् क्लोज भी किया गया। बैठक बहुत ही सकारात्मक एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपंन हुई।

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस का सतत सहयोग

DRM प्रवीण पाण्डेय ने कहा रेल कर्मचारियों द्वारा संपादित उत्कृष्ट कार्यों के कारण हम बेहतर कार्य कर रहे हैं साथ ही हमें मान्यताप्राप्त संगठन साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस का सतत सहयोग प्राप्त हो रहा है। हम सभी कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल में बेहत्तर सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं । बैठक में उठाये गए कर्मचारी हित के सभी मुद्दों का त्वरित निराकरण करने में रेल प्रशासन अपना पूरा योगदान देता रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *