अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से जारी कार्यक्रम अनुसार काॅलेजों में प्रायोगिक परीक्षाओं का दौर शुरु हो गया है। इसी कड़ी में कमला नेहरू महाविद्यालय में अध्यनरत बीएससी द्वितीय व अंतिम वर्ष के समस्त छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि भी तय कर दी गई है।
कोरबा(thevalleygraph.com)। कमला नेहरू महाविद्यालय के रसायन शास्त्र की सहायक प्राध्यापक श्रीमती ज्योति दीवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी द्वितीय वर्ष रसायन शास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार 20 फरवरी को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। इसी तरह बीएससी अंतिम रसायन शास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा भी बुधवार 22 फरवरी को आयोजित की जाएगी। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने इन कक्षाओं के सभी संबंधित छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि व समय पर रसायन शास्त्र भाग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है।