कोरबा(thevalleygraph.com)। ज्योतिभूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण चौहान को बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा गया है। कानून की पढ़ाई में युवाओं को उच्च शिक्षित बनाने योगदान दे रहे जिले के एकमात्र विधि कॉलेज की अनुभवी प्राचार्य को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के विधि संकाय में डीन ऑफ फेकल्टी (संकायाध्यक्ष) नियुक्त किया गया है। इस रेस में शामिल अनेक शिक्षाविदों को पीछे छोड़ उनके इस महत्वपूर्ण व गौरवशाली पद पर सुशोभित होना कोरबा के लिए गर्व और हर्ष का क्षण है।
ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय कोरबा की प्राचार्य डॉ (श्रीमती) किरण चौहान को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के विधि संकाय के संकायाध्यक्ष (डीन ऑफ फेकल्टी) के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई है। उनकी इस सफलता पर कोरबा व उच्च शिक्षा जगत में गर्व और हर्ष का वातावरण है। डॉ चौहान वर्तमान में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के द्वारा दिए गए अन्य कई पदों पर भी दायित्व निभाते हुए उच्च शिक्षा को बेहतर दशा-दिशा प्रदान करने अपने कौशल का योगदान अर्पित कर रहीं हैं। इनमें वे अध्ययन बोर्ड समिति की सदस्य, कानून निरीक्षण समिति की सदस्य, पीएचडी पर्यवेक्षक की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। इसके अलावा डॉ चौहान कमला नेहरु महाविद्यालय की आंतरिक परिवाद समिति के अध्यक्ष के तौर पर अहम भूमिका निभा रहीं हैं। डॉ किरण चौहान को मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से कमला नेहरु महाविद्यालय समिति एवं समस्त प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रस्तुत की हैं।