December 10, 2023

भाजपा ने “लखन” को सौंपा कोरबा में “कमल” खिलाने के “मिशन”

1 min read

कोरबा(thevalleygraph.com) नगर निगम के द्वितीय महापौर, पूर्व कटघोरा विधायक व संसदीय सचिव लखनलाल देवांगन पर भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के चुनावी रण में विजयी पारी खेलने तीसरी बार जताया विश्वास। भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में कोरबा विधानसभा की सीट पर भाजपा का कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपते हुए लखनलाल देवांगन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बुधवार की बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने कोरबा विधानसभा पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इस बार शहर में लखनलाल देवांगन पर भाजपा ने दांव लगाया है। शहर के मेयर रहे पूर्व कटघोरा विधायक व संसदीय सचिव देवांगन के नेतृत्व में पार्टी कोरबा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव-2023 के चुनावी संग्राम भाजपा क्या बेड़ा पार लगाने का प्रयास करेगी। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में 16 अगस्त को सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। केन्द्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इनमें कोरबा विधानसभा की सीट पर लखनलाल देवांगन की टिकट पक्की करते हुए फाइनल सूची भी जारी कर दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.