Home बिलासपुर अभी यहीं खेल रही थी, जाने कहां गुम हो गई, 112 की...

अभी यहीं खेल रही थी, जाने कहां गुम हो गई, 112 की टीम ने दिखाई तत्परता और 3 किमी दूर से ढूंढ लाए 5 साल की गुड़िया

196
0
Oplus_131072

दशगात्र कार्यक्रम में माता-पिता से साथ आई महज 5 साल की एक बच्ची गुम हो गई। कुछ देर पहले वह यहीं खेल रही थी। मां का रो रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने डायल 112 पर कॉल किया और टीम अलर्ट मोड पर आई। मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और फिर गुड़िया की खोज शुरू हुई।काफी खोजबीन के बाद बच्ची मौके से करीब 3 किलोमीटर दूर बरामद कर ली गई और उसे उसकी मां के गोद में हंसता खेलता लौटाया। 112 टीम की इस सफलता ने मानों बेचैन हो चले माता-पिता की सांसें और चेहरे की मुस्कान लौटाई है, जिसका मोल लगा पाना किसी के लिए भी मुमकिन न होगा।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। तारबहार 112 टीम को घोड़ा दाना स्कूल तारबहार में दशगात्र कार्यक्रम में माता-पिता के साथ आई एक बच्ची गुम जाने की सूचना प्राप्त हुई । 112 टीम द्वारा इवेंट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पहुचे जहां बालिका के माता -पिता बच्ची के गुम जाने से बहुत परेशान थे माता का रो रो कर बुरा हाल था। बच्ची की फोटो एवं परिजनों के साथ घटना स्थल के आसपास बस स्टैंड, रेल्वे क्षेत्र के आस पास लगातार खोजबीन की गई।अंततः 112 टीम की मेहनत रंग लाई, बच्ची को विनोबा नगर में ढूँढ लिया गया एवं सकुशल उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया 112 के इस कार्य हेतु कॉलर एवं उनके परिजनों द्वारा बिलासपुर पुलिस एवं तारबहार 112 के आरक्षक 1429 अनिल बांधे एवं चालक राजकुमार कौशिक का धन्यवाद किया गया।

यही तो पुलिस की ड्यूटी है : SP रजनेश सिंह

न्यायधानी बिलासपुर के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह (IPS) ने इस सराहनीय कार्य के लिए डायल 112 टीम की प्रशंसा की है। SP श्री सिंह ने कहा कि पुलिस के जवानों का यह बहुत सराहनीय कार्य और यही हमारी ड्यूटी भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here