गर्मी के मौसम में रेलवे का हीट स्ट्रोक, विद्युतीकरण कार्य के बहाने बिलासपुर-गेवरा मेमू स्पेशल समेत 8 यात्री ट्रेनें कैंसिल


बिलासपुर(theValleygraph.com)। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मण्डल के बिलासपुर एवं चांपा के बीच चौथी लाइन को बिलासपुर स्टेशन से जोडने का कार्य, इस सेक्शन में तीसरी एवं चौथी लाइन में विद्युतीकरण का कार्य का हवाला दे 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यह कार्य 24 अप्रैल को ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। रेलवे ने इस कार्य के पूर्ण होने के फलस्वरूप बिलासपुर-चांपा के बीच सभी गाड़ियों के परिचालन के समय में बचत होने के चलते रेल यात्रियों को सीधा लाभ होने का दावा किया है। इस कार्य के फलस्वरुप जिन गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा, उनमें कोरबा से चलने वाली बिलासपुर-गेवरा मेमू स्पेशल समेत 8 यात्री ट्रेनें शामिल हैं।

रद्द होने वाली ट्रेनें
01. 24 अप्रैल को 08738/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

02. 24 अप्रैल को 08737/08736 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

03. 24 अप्रैल को 08732/ 08731 बिलासपुर-कोरबा -बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

04. 24 अप्रैल को 08734/ 08733 बिलासपुर-गेवरा रोड -बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *