Home कोरबा तपती धूप में सड़क पर उतरे डाककर्मियों ने दिया प्रेरक संदेश, कहा….जागो-जागो...

तपती धूप में सड़क पर उतरे डाककर्मियों ने दिया प्रेरक संदेश, कहा….जागो-जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता

237
0
Oplus_131072

मतदाता जागरुकता रैली आयोजित।
सशक्त और सक्षम लोकतंत्र के निर्माण के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को जागरुक और सक्षम बनना होगा। यह तभी संभव है, जब हम अपने मताधिकार का प्रयोग करें और इस दायित्व को पूरा कर देश को आगे बढ़ने में अपना योगदान सुनिश्चित करें। इसी कड़ी में अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए शनिवार को प्रधान डाकघर कोरबा की जागृत टीम ने मतदान के प्रति आम लोगों में जन-जागरुकता का प्रयास किया। स्वस्फूर्त और शत-प्रतिशत मतदान का संदेश प्रसारित करते हुए शहर में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई और यह नारा बुलंद किया गया कि- जागो-जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता।

कोरबा(thevalleygraph.com)। प्रधान डाकघर कोरबा की ओर से प्रत्येक शनिवार को मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रधान डाकघर की पूरी टीम ने सुबह नौ बजे नेताजी सुभाष चैक निहारिका से डाॅ भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर घंटाघर चैक तक रैली निकाली गई। पिछले शनिवार को प्रधान डाकघर से कोसाबाड़ी चैक के बीच रैली आयोजित की गई थी। मतदान न केवल एक अधिकार है, बल्कि देश के जिम्मेदार नागरिकों के लिए कर्तव्य और एक अनिवार्य जिम्मेदारी भी है, जिसका पालन सुनिश्चित करना सबके लिए जरुरी है। यही जरुरत समझते हुए शनिवार को प्रधान डाकघर कोरबा की टीम ने मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया। प्रधान डाकघर के डाकपाल विजय दुबे की अगुआई में इस रैली में शामिल रही डाक विभाग की टीम ने लोगों को मतदान करने के लिए जागृत किया गया। उन्होंने बताया कि अगले शनिवार को सीएसईबी चैक से पावर हाउस रोड तक रैली आयोजित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here