Home कोरबा इस गांव के पोलिंग बूथ में घुस आए भालू-बंदर, लोमड़ी और खरगोश,...

इस गांव के पोलिंग बूथ में घुस आए भालू-बंदर, लोमड़ी और खरगोश, बच्चों को हंसाया और फिर झूला भी झुलाया

226
0
Oplus_131072

मतदान के लिए आए मतदाताओं के साथ पहुंचे बच्चों के लिए विशेष जुगत, भालू,बन्दर, लोमड़ी,खरगोश की कॉस्टयूम में मतदाताओं को वोट डालने दिया जा रहा संदेश।

कोरबा(theValleygraph.com)। वनों और वन्यजीवों के संरक्षण को परिलक्षित करते कोरबा के आदर्श मतदान केंद्र सोनपुरी में वन विभाग ने वनवासियों की झलक के साथ ही वन्यजीवों के रूप में भालू,बंदर, लोमड़ी, खरगोश की जीवंत तस्वीर प्रस्तुत की है। यहाँ मतदाताओं को जंगल बचाने, आग न लगाने, वन्य जीवों का शिकार न करने और वनों का संरक्षण के संदेश के साथ ही मतदाताओं को वोट डालने का संदेश भी दिया जा रहा है…वन विभाग की यह पहल आकर्षण का केंद्र बनने के साथ ही मतदाताओं को जागरूक भी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here