Home राजनीति और निर्वाचन कोरबा में कमल खिलाने तपती धूप और गर्मी की फिक्र छोड़ मतदान...

कोरबा में कमल खिलाने तपती धूप और गर्मी की फिक्र छोड़ मतदान के मैदान में डटे हैं भाजपा के युवा कार्यकर्ता, प्यासे राहगीरों के लिए शीतल जल की भी सेवा दे रहे

172
0
Oplus_131072

कोरबा(theValleygraph.com)। भारतीय जनता पार्टी समर्पित कार्यकर्ताओं का ऐसा संगठन है, जिसके बूते आज सारा देश मोदी लहर में बह जाने के लिए तैयार है। इस उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी के निष्ठावान सेवक भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय की जीत की अगुआई करने बूथ बूथ में सुबह से डटे हुए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को मतदान के शुभ अवसर पर वार्ड 22, नगर निगम कॉलोनी निहारिका क्षेत्र स्थित बूथ क्रमांक 151 के पास भाजपा कार्यकर्ताओं की युवा टीम भी सुबह छह बजे से आकर सेवा प्रदान कर रही है। केंद्र से निर्धारित 100 मीटर की दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करते हुए लगभग 200 मीटर दूर स्टॉल लगाया गया है। यहां वे न केवल वे मतदाताओं की मदद कर रहे हैं, बल्कि तपती दोपहरी और गर्मी में प्यास से बेहाल आम राहगीरों के लिए ठंडा पानी और शीतल पेय की निशुल्क सेवा भी प्रदान कर रहे हैं। सेवा और पुण्य की इस पहल में योगदान प्रदान कर रही युवाओं की इस टीम में प्रमुख रूप से राजीव सिंह ठाकुर, विक्की सिंह राजपूत, दुर्गेश राठौर, प्रफुल्ल साहू, राजकुमार साहू, दीपक कश्यप, मनीष राठौर, दीपक राठौर, गजेंद्र साहू, गोल्डी यादव, चंद्रकांत देशमुख, अप्पू ठाकुर, विलास बुटोलिया शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here