एक पल पहले जिसे कभी देखा नहीं, कोई रिश्ता नहीं, उसकी जिंदगी बचाने जुट जाना, अपने आप में दुनिया का सबसे बड़ा काम: चिराग गर्ग


एक नर्स के रूप में आप स्वाभाविक रूप से अपने मरीज के दर्द और राहत की उन सभी जरूरतों को समझते हैं, जो उस वक्त किसी और के बस की बात नहीं। वे समाज की अच्छी सेहत के लिए एक असाधारण कार्य कर रहीं हैं। जिसे एक पल पहले आपने कभी देखा नहीं, उससे आपका कोई रिश्ता नहीं और न ही कोई भावना जुड़ी हो, उसकी जिंदगी बचाने की जिम्मेदारी में जुट जाना, अपने आप में दुनिया का सबसे बड़ा काम है और ऐसे सुपरहीरोज पर जितना गर्व किया जाए, कम होगा। आज नर्सों की सेवा भावना को सलाम करने का दिन है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। यह प्रेरक विचार विश्व नर्सिंग दिवस पर दर्री क्षेत्र में आयोजित विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे सीआईएसएफ एनटीपीसी कोरबा के सहायक कमांडेंट चिराग गर्ग ने प्रस्तुत किए। विश्व नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर दर्री क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। इस शिविर में 102 लोगो रक्तदान किया एवं उपस्थित सभी का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त जाँच किया गया। यह पहल मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली जैलगांव एवं न्यू कोरबा हॉस्पिटल (जीवन आशा) जमनीपाली के संयुक्त तत्वाधान में की गई थी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआईएसएफ एनटीपीसी कोरबा के असिस्टेंट कमांडेंट चिराग गर्ग, मारवाड़ी युवा मंच छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, न्यू कोरबा हॉस्पिटल के संचालक डॉ शोभराज चंदानी, मंच के पदाधिकारीगण, सीआईएसएफ के अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ अतिथि रहे असिस्टेंट कमांडेंट चिराग गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संरक्षक मनोज अग्रवाल, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सुमित अग्रवाल, पूर्व शाखा अध्यक्ष राकेश गोयल द्वारा फीता काट के एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष पारस अग्रवाल व न्यू कोरबा हॉस्पिटल के कार्यक्रम संयोजक साजिद खान ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मुख्य अतिथि रहे सीआईएसएफ एनटीपीसी के असिस्टेंट कमांडेंट ने अपने उद्बोधन में कहा 12 मई का दिन नर्सिंग कर्मियों को समर्पित है। आज नर्सेज के सेवाभाव को सलाम करने का दिन है। नर्सिंग को विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा के रूप में देखा जाता है। रोगियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से राहत पहुंचाने में नर्सों का योगदान हमेशा से ही महत्वपूर्ण माना गया है। इस अवसर पर उन्होंने अपने शैक्षिक जीवन के सफल यात्रा के अनुभव को मौजूद युवाओं के साथ साझा किया।

एक नर्स को अपने मरीज के दुख-दर्द में भी हिस्सेदार बनना पड़ता है: डाॅ एस चंदानी
एनकेएच के डायरेक्टर एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ शोभराज चंदानी ने मौजूद नर्सों का अभिवादन किया। डाॅ चंदानी ने कहा कि इस प्रोफेशन में हर कदम एक नई चुनौती होती है। ये सब हर किसी बस की बात नहीं। एक नर्स को अपने मरीज के दुख-दर्द में हिस्सेदार बनना पड़ता है। उनकी भलाई के लिए कभी-कभी अपनी भावनाएं दूर रख सख्त व्यवहार भी करना पड़ता है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों के अपना चिकित्सा संबंधी दृष्टिकोण रखा एवं दर्री क्षेत्र में चिकित्सा के संबंध में सुधार के लिए सकारात्मक पहल की जरुरत बताई।

प्रदेशाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने नर्सों को किया सम्मानित
मारवाड़ी युवा मंच छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में नर्सेस को सम्मानित दिया। उन्होंने कहा कि नर्सिंग आसान नहीं। मारवाड़ी युवा मंच की समाज सेवा के प्रति किए गए सेवाकार्यो एवं उपलब्धियों से परिचय करवाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक मधुर अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक अंजय अग्रवाल,प्रांतीय सहसंयोजक विकास अग्रवाल,पूर्व शाखा अध्यक्ष नित्तुल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अरुण केडिया,सदस्यगण अमित अग्रवाल,आशीष गोयल,वैभव गोयल,सौरभ अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,बालकिशन अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल,जय अग्रवाल,मयंक अग्रवाल,रूपेश गोयल, सतीश अग्रवाल, बिट्टू एवं मंच के सभी साथीगण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *