कोरबा(theValleygraph.com)। प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत सहित राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज सुबह आईटी कॉलेज कोरबा मतगणना से पूर्व स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया। यहाँ से ईवीएम (Control unit) मतगणना कक्ष में निर्धारित समय पर ले जाई जाएगी। Strong Room को कलेक्टर एवं राजिनितक दलों की उपस्थिति में खोला गया। इसके पहले सुबह 6 बजे कोषालय कोरबा में राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में इटीपीबीएस और डाक मत पेटी का भी स्ट्रांग रूम खोला गया।