कोरबा। अयोध्याजी में श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी सोमवार को किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर के दौरान कोरबा शहर के ट्रांसपोर्टनगर चौक में भी भव्य कार्यक्रम की तैयारी रामभक्तों द्वारा पूरी कर ली गई है। ट्रांसपोर्ट नगर चौक में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। हनुमान चालीसा का 11 बार अखण्ड पाठ एवं भोग-भंडारा, प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम तय किया गया है। शाम को भव्य आतिशबाजी एवं 101 दीयों का प्रज्जवलन आकर्षण का केन्द्र रहेगा। रामभक्त सनातनी कलाकारों के द्वारा श्रीराम स्तुति एवं श्रीराम भजन की प्रस्तुति ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर दी जाएगी। कार्यक्रम के आयोजक अजय पाण्डेय, आशीष जायसवाल पिन्टू, शंकर राव, बंटी शर्मा, अमित अग्रवाल गुरूजी, रवि महराज, आलोक जायसवाल, पुष्कर तिवारी, सिद्धार्थ वासन, कुमार चोपड़ा, रोशन जायसवाल, अशोक बजाज, राजेश शांतिभाई सहित आयोजन समिति सदस्यों ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आयोजित भव्य आयोजन में नगरवासियों से उपस्थित होने की अपील की है।