Home कोरबा Korba: डाक मतपत्रों की पेटियां खुली, ईवीएम से भी मतगणना कार्य शुरू

Korba: डाक मतपत्रों की पेटियां खुली, ईवीएम से भी मतगणना कार्य शुरू

310
0
Oplus_0

कोरबा(theValleygraph.com)। कोरबा लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत गिनती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सबसे पहले इटीपीबीएस और डाक मतपत्रों की पेटियां खुली, जिनमें लिफाफे अलग करने का सिलसिला जारी है और ईवीएम से भी मतगणना प्रारंभ कर दी गई है।

इसके पूर्व प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत सहित राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज सुबह आईटी कॉलेज कोरबा मतगणना से पूर्व स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया। यहाँ से ईवीएम (Control unit) मतगणना कक्ष में निर्धारित समय पर ले जाई गई। Strong Room को कलेक्टर एवं राजिनितक दलों की उपस्थिति में खोला गया। सर्वप्रथम सुबह 6 बजे कोषालय कोरबा में राजनीतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में इटीपीबीएस और डाक मत पेटी का भी स्ट्रांग रूम खोला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here