6वें राउंड की गिनती में मरवाही से ज्योत्सना तो कोरबा में सरोज आगे रहीं, 4342 वोटों से आगे चल रहीं ज्योत्सना, सरोज दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं गोंगपा उम्मीदवार श्याम


कोरबा(thevalleygraph.com)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना का दौर जारी है। दोपहर 1.15 बजे तक की स्थिति में जारी रुझानों की तालिका पर गौर करें तो कोरबा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-04 अंतर्गत राउंड संख्या 6 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत आगे चल रही हैं। पिछले राउंड तक उन्हें एक लाख 54 हजार 441 वोट वोट मिले थे। 6वां राउंड पूरा होने पर उन्हें अब तक की स्थिति में एक लाख 84 हजार 886 वोट मिले हैं। उनके बाद भारतीय जनता पार्टी की कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय हैं, जिन्हें एक लाख 80 हजार 544 वोट मिले हैं। सुश्री पांडेय को पिछले राउंड तक एक लाख 53 हजार 549 वोट मिले थे। इस तरह 6वें राउंड के बाद वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत से 4342 वोटों से पीछे चल रहीं हैं। उनके बाद तीसरे नंबर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उम्मीदवार श्याम सिंह मरकाम हैं, जिन्हें पाचवें राउंड तक 19 हजार 254 वोट मिल सके हैं। पांचवें राउंड की गिनती पूर्ण होने तक कोरबा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 04 से कुल 27 उम्मीदवारों के लिए 4 लाख 12 हजार 465 वोटों की गिनती हो चुकी है और इसमें नोट या कोई नहीं के विकल्प के खाते में काउंट किए गए 2 हजार 209 मत शामिल हैं। राउंड 6 में कुल मतों की संख्या 28 हजार 788 रही, जिसमें सबसे अधिक मरवाही विधानसभा क्षेत्र से ज्योत्सना महंत को सर्वाधिक 5 हजार 329 वोट मिले, जबकि सरोज पांडेय ने 5वें राउंड में कोरबा विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 7 हजार 326 वोट हासिल किए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *