हरदीबाजार(thevalleygraph.com)। भोलेनाथ के प्रिय मास सावन का आज सातवां सोमवार तो था ही, शिव के प्रिय गण नागराज के पर्व नागपंचमी की भी धूम रही। यह दिन धूमधाम से मनाया गया और इस अवसर पर हरदीबाजार के शांतिनगर शिव मंदिर में विशेष पूजा-आराधना के साथ भक्तों को प्रसाद स्वरूप खीर-पूड़ी का वितरण किया गया।
इस वर्ष सावन दो माह का है जिसमें आठ सोमवार है । वहीं नागपंचमी सातवें सोमवार को है ऐसा विशेष शुभ योग और अवसर पड़ना शिव भक्तों के लिए अति उत्तम है । शिव जी औघणदानी, आशुतोष स्वयंभू है शिव जी जल्दी प्रसन्न होने वाले अपने भक्तों की प्रार्थना सुनने वाले हैं । उनके भक्तों के द्वारा पूरे सावन माह में विभिन्न प्रकार के जतन करते,पूजा अर्चना,शिव अभिषेक,व महा मृत्यंजय का जप हवन करते हैं जिससे शिव जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को इच्छित फल देते हैं। इसी कड़ी में हरदीबाजार शांतिनगर स्व.श्रीमती कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिव मंदिर में सोमवार को शिव भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना करने तांता लगा रहा । मंदिर प्रांगण में नागपंचमी व सावन सोमवार के विशेष अवसर पर खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुआ जो 4 बजे तक चलता रहा। मंदिर संयोजक राजाराम राठौर, जगदीश अग्रवाल,विनोद उपाध्याय,अन्नु राठौर, आदि राठौर, शांति साहू, कौशिल्या साहू,शशी पैंकरा,अमरीका राठौर, रश्मि राठौर, ममता राठौर,यशु, शिवम ,कान्हा, बेबी, दद्दू ने शिव भक्तों को प्रसाद का वितरण किया।