संरक्षा के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए 3 संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार एवं अभिनव सराहनीय कार्य के लिए 1 कर्मचारी को मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने किया सम्मानित
कोरबा(theValleygraph.com)। संरक्षित रेल परिचालन, बिलासपुर मंडल की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करते हुए संरक्षा सुनिश्चित करने में सराहनीय योगदान देने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित करने संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में विगत दिनों गेवरा यार्ड में ट्रेन का चार्ज लेने के बाद चेक करने के दौरान कोरबा के लोको पायलट लीलाम्बर साहू एवं सहायक लोको पायलट अर्जुन चंद्रा ने ट्रेन के एक वैगन को फैला हुआ पाया। जिसकी तुरंत सूचना संबंधित विभाग को देकर सुरक्षा सुनिश्चित की। इसी प्रकार ड्यूटी के दौरान छुलहा के स्टेशन मास्टर मिथलेश कुमार ने स्टेशन से गुजरती मालगाड़ी में हॉट एक्सल देखा। इसकी त्वरित सूचना देकर अगले स्टेशन में गाड़ी को रुकवाते हुए सुरक्षा सुनिश्चित की। संरक्षित रेल परिचालन में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए उन्हें संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।
इसी तरह भीषण गर्मी के दौरान रेलवे स्टेशन टेंगनमाड़ा में स्टेशन मास्टर राजीव रंजन को मिट्टी के घड़े में ठंडा पानी उपलब्ध कराकर यात्रियों एवं कर्मचारियों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के अभिनव सराहनीय पहल के लिए नगद व प्रशस्ति पुरस्कार की अनुशंसा मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय द्वारा की गई। सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने इन तीनों संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार एवं स्टेशन मास्टर राजीव रंजन को नगद व प्रशस्ति पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक श्री पांडेय ने इनकी उत्कृष्ट सराहनीय व संरक्षित भरे कार्य की प्रशंसा की और इसी उत्साह के साथ भविष्य में भी कार्य करते रहने की शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी साकेत रंजन उपस्थित रहे।