Home कोरबा कान्हा की राधा में श्रद्धा से रम जाएं तो अपने आप ही...

कान्हा की राधा में श्रद्धा से रम जाएं तो अपने आप ही मिल जाएंगे महादेव: डॉ प्रेमा शुक्ला

175
0

सुमधुर भजनों में जमकर झूमे भक्त, देखिए वीडियो, नगर निगम कॉलोनी कोरबा के श्रीश्री मृत्युंजय महादेव मंदिर में श्री शिव महापुराण का भव्य आयोजन, कथा वाचिका डॉ प्रेमा शुक्ला की मृदुल वाणी में भोलेनाथ की कथा का अमृत पान करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु। संगीत के साथ सुमधुर भजनों पर जमकर झूमे भक्त।

कोरबा(thevalleygraph.com)। कान्हा के हृदय में राधे का वास है और जिसने राधारानी की श्रद्धा में अपना तन-मन अर्पित कर दिया हो, उस भक्त से भला महादेव कैसे दूर रह सकते हैं। बस एक बार कान्हा की राधा में श्रद्धा से रम जाएं तो महादेव आपको अपने आप ही मिल जाएंगे।
इन अमृत रूपी बातों का उद्गम पवित्र सावन मास के सातवें सोमवार को नगर निगम कॉलोनी कोरबा स्थित श्रीश्री मृत्युंजय महादेव मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण में कथापीठ पर विराजमान डॉ प्रेमा शुक्ला के श्रीमुख से हुआ। कथावाचिका डॉ शुक्ला की मृदुल वाणी से शिवकथा का श्रवण करने बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु प्रतिदिन जुट रहे हैं। सोमवार को कथा का क्रम आगे बढ़ाते हुए कथा विदूषी डॉ शुक्ला ने कहा कि भोलेनाथ के प्रिय सावन सोमवार में शिव की कथा सुनने वाले भक्त का न केवल जीवन धन्य हो जाता है, जन्म-जन्मांतर के सारे पाप कट जाते हैं और अंतकाल में मोक्ष की प्राप्ति होती है। नगर निगम आवासीय परिसर सुभाष नगर कोरबा के श्रीश्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में 17 अगस्त से प्रारंभ हुए श्री शिवमहापुराण का आयोजन 24 अगस्त तक किया जाएगा और इस दौरान प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक श्रद्धालु यहां पहुंचकर कथाश्रवण कर सकते हैं। संगीत के साथ कथा के बीच प्रस्तुत किए जा रहे कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों पर कथा श्रवण करने आ रहे नृत्य के साथ भक्त जमकर झूमे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here