कोरबा(theValleygraph.com)। समर वेकेशन खत्म होते ही बुधवार को बच्चों के साथ एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौट आई है। पहले दिन शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ उनका स्वागत-अभिनंदन किया। काफी दिनों से घर में रहकर अपने दोस्तों को मिस करने वाले स्टूडेंट्स दोबारा स्कूल आकर चहकने लगे, तो कई नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मम्मी का हाथ छूटते ही रोते हुए पहली बार स्कूल के भीतर कदम रखा। किसी तरह टीचर्स ने चाॅकलेट-झूलों और कई पेंसिल का तोहफा देकर उन्हें संभालने की कोशिश करते दिखाई दिए।
पहले दिन की पहली गतिविधि की बात करें तो इसी कड़ी में बुधवार की सुबह पौने आठ बजे विनायक पब्लिक स्कूल बांकीमोंगरा में भी बच्चों के लिए पाठशाला के द्वार खुले। सबसे पहले स्कूल परिसर में एसेंबली जुटी और नर्सरी से लेकर बड़ी कक्षाओं के बच्चों ने कतार लगाई। इसके बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं के समन्वय से स्कूल के मुख्य द्वार पर ही देश के महान शिक्षक और द्वितीय राष्ट्रपति रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन-वंदन किया गया। एक-एक कर हर कक्षा के बच्चों ने डाॅ राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद वहीं बने सेल्फी जोन में तस्वीरें भी खिंचवाई और इस तरह वे अपनी अपनी कक्षा में प्रवेश कर नए शिक्षा सत्र की पढ़ाई शुरु की। स्कूल के संचालक मंडल के सभी सदस्यों ने नवप्रवेशित बच्चों को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया है। बच्चों के पहले दिन के स्वागत-अभिनंदन की इस घड़ी को यादगार बनाने के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रंजीता गुप्ता एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।