गांव के मुकाबले शहरी इलाकों में मानसून अधिक मेहरबान, कोरबा-दर्री और दीपका में झमाझम बरस रही इंद्रदेव की कृपा, एक जून से अब तक अजगरबहार में सबसे कम बारिश


theValleygraph.com

इस बार वर्षा सीजन में इंद्रदेव की कृपादृष्टि गांवों के मुकाबले शहरी इलाकों में अधिक नजर आ रही है। कोरबा-दर्री और दीपका जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में मानसून इस कदर मेहरबान है कि सुबह से शाम तक झमाझम बौछारें पड़ रहीं हैं। एक जून से लेकर अब तक यानि एक जुलाई तक की स्थिति में कोरबा शहर में 333.0, दीपका में 316 और दर्री तहसील में सर्वाधिक 336.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जा चुकी है। उधर वनांचल क्षेत्र अजगरबहार में अपेक्षाकृत कम वर्षा हो रही है, जहां इस एक माह की अवधि में सबसे कम 105 मिलीमीटर बारिश हो सकी है।


कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले में एक जून से लेकर अब तक कुल 2546.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सभी 12 तहसीलों समेत सोमवार एक जुलाई को ही 770.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। बीते दस वर्षों के आधार पर एक जून से आज तक की बारिश पर गौर करें तो 194 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। जिले की औसत वर्षा 1332.3 मिलीमीटर है, जिसके विपरीत एक जून से एक जुलाई 2024 तक की स्थिति में औसत 109.4 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है। यानि 15 हजार 987.4 मिलीमीटर की कुल औसत वर्षा के विपरीत इस सीजन अब तक 2546.7 मिलीमीटर वर्षा हो सकी है।
तहसील के अनुसार देखें तो अजगरबहार में सोमवार को 45.0, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 105.0 मिलीमीटर, कोरबा में सोमवार को 106.0, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 333.0, भैसमा में सोमवार को 60.3 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 185.4 मिलीमीटर, करतला में सोमवार को 60.3 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 171.0 मिलीमीटर, बरपाली में सोमवार को 37.2 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 151.0 मिलीमीटर, कटघोरा में सोमवार को 85.4 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 163.6 मिलीमीटर, दीपका में सोमवार को 51.6 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 316.0 मिलीमीटर, दर्री में सोमवार को 114.0 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 336.4 मिलीमीटर, पाली में सोमवार को 111.0 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 260.0 मिलीमीटर, हरदीबाजार में सोमवार को 38.6 मिलमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 177.3 मिलीमीटर, पोड़ी-उपरोड़ी में सोमवार को 40.0 मिलीमीटर, 1 जून 2024 से आज तक की वर्षा 141.4 मिलीमीटर, पसान में सोमवार को सबसे कम 21.2 मिलीमीटर वर्षा और 1 जून 2024 से आज तक की स्थिति में 206.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


Oplus_0

सोमवार एक जुलाई को सभी 12 तहसीलों समेत पूरे कोरबा जिले में कुल 770.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। एक जून से लेकर एक जुलाई 2024 तक की स्थिति में जिले में 2546.7 मिलीमीटर, विगत दस वर्षों के आंकड़ों के आधार पर एक जून 2024 से अब तक 2328.1 मिलीमीटर समेत कुल आज तक की वर्षा का औसत वर्षा से प्रतिशत 109.4 है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *