घर खर्च के लिए नकद ही नहीं, बड़ी-बिजौरी व अचार समेत महीनेभर की रसोई पर भी हाथ साफ, चोरी की बाइक पर घूमते चंद घंटों में धर-दबोचा गया नामचीन बदमाश


इस बार पुलिस के हाथ एक ऐसा आरोपी आया, जिसने न केवल अपने घर के लिए महीने भर के खर्च की जुगत चोरी के जरिए की, बल्कि अचार, बड़ी बिजौरी और चना दाल समेत रसोई का भी इंतजाम किया। इतना ही नहीं, जिस बाइक पर वह सुने घरों की तलाश करता, वह भी चोरी की निकली। सीपत पुलिस ने चोरी के मामले को चंद घंटो में सुलझाते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाश किस्म का है इसके और भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। गश्त पार्टी की सतर्कता से चोरी का आरोपी पकड़ा गया।बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह (IPS) ने संपत्ति संबंधी अपराधों में लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।


गिरफ्तार आरोपी हसन उर्फ हस्सू खान पिता सलीम खान उम्र 33 साल निवासी संजय नगर अकलतरा हाल मुकाम तालापारा का है। उसके पास से चोरी गए दैनिक उपयोगी सामान एवम नकदी रकम व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 एएच 0469 एचएफ डिलक्स और यह जब्तशुदा बाइक भी निकली चोरी की थी।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थिया श्रीमती शैल साहू पति चंद्रशेखर साहू निवासी सीपत थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थिया किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी दिनांक 24.07.2024 को घर में ताला बंद करके मायके घर चली गई थी दिनांक 25.07.2024 को घर आकर देखी तो घर का ताला टूटा हुआ है घर में रखे दाल, चना, बड़ी, बिजौरी, फल्ली, अचार एवं नगदी रकम 5500 रूपये जुमला कीमती 6500 रूपये को कोई अज्ञात चोर रात्रि में चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश में माल/ मशरूका, आरोपी का पता साजी किया गया इसी दौरान घटना दिनांक की रात्रि को गस्त के दौरान गश्त पार्टी को एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा था जिसको पहचान कर तत्काल थाना प्रभारी सीपत के नेतृत्व में टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही/आरोपी को पकडा गया हिकमत अमली से पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार करने पर माल मशरुका को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *