Home कोरबा अपनी जनता से मुखातिब होंगे राजस्व मंत्री जयसिंह, आज एसईसीएल कॉलोनियों में...

अपनी जनता से मुखातिब होंगे राजस्व मंत्री जयसिंह, आज एसईसीएल कॉलोनियों में करेंगे दौरा, उनकी परेशानियों से होंगे अवगत

492
0

कोरबा(thevalleygraph.com)। एसईसीएल कॉलोनियों में आये दिन मिल रही समस्याओं को देखते हुए आज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल स्वयं निरीक्षण करने विभिन्न कॉलोनियों का दौरा करेंगे।
3 जुलाई दिन सोमवार को एसईसीएल की विभिन्न कॉलोनियों का दौरा करेंगे। श्री अग्रवाल टी पी नगर कांग्रेस कार्यालय से प्रातः 10.00 वार्ड क्र. 25 मुड़ापार बाजार के पास स्थित एसईसीएल का मुख्य चिकित्सालय पहुचेंगे और वहां का निरीक्षण करेंगे एवं संसाधनों  की जानकारी लेंगे। यहां से सुभाष ब्लॉक एमडी टाईप आवासीय परिसर में रहने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वार्ड क्र. 27 के एबीएस आवासीय कॉलोनी वालो से मिलकर वहां की समस्या से अवगत होंगे। यहां से वार्ड क्र. 30 मानिकपुर जाते समय रास्ते में विद्युत वितरण विभाग द्वारा स्थापित विद्युत सब स्टेशन का अवलोकन करेंगे। दोपहर 12.00 बजे वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में संचालित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करेंगे फिर वार्ड क्र. 13 के कुश्ती मैदान के सामने एसईसीएल आवासीय परिसर पहुंच कर लोगों की समस्या से अवगत होंगे।bदोपहर 01.00 बजे वार्ड क्र. 59 कुसमुण्डा वैशाली नगर का भ्रमण करेंगे और वार्डवासियों से भेंट मुलाकात कर दोपहर 01.30 बजे बल्गी पहुंचकर वहां की कॉलोनी में रह रहे लोगों की समस्या से अवगत होंगे। इन सभी स्थानों पर एसईसीएल के अधिकारियों एवं नगर निगम के जोन अधिकारियों को समय पर मंत्री श्री अग्रवाल के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here