December 10, 2023

कहीं आपके जूते में सांप तो नहीं, पहनने से पहले एक बार देख लीजिए, सावधानी जरूरी है…,

1 min read

बारिश के मौसम में पानी और ठंड से बचने गर्म और अंधेरी जगह पर कुंडली मारकर छिपना पसंद करते हैं सांप। इसलिए सतर्कताजरूरी है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। बारिश का मौसम शुरू हो गया है। इसके साथ ज़मीन में रेंगने वाली मौत (सांप) भी आप के घर दस्तक देने लगे हैं। जानें अनजाने साप से सामना होने पर लोग सर्प दंश का शिकार हो जाते हैं और यह जान कर आश्चर्य होगा कि कुछ ही साप जहरीले होते हैं और ज्यादा तर साप जहरीले नहीं होते हैं यहीं जानकारी के आभाव और डर लोगों की मौत का कारण होता हैं साथ ही लोग डर से उसे मार भी देते हैं जबकि हमारे पर्यावरण संतुलन के लिए इन जीवों का ज़िंदा रहना अति आवश्यक हैं, इसलिए इनको बचाने में हमारा सहयोग करें ,साप से खतरा होने पर हमें सूचना देवे साथ ही सांप काट लेने पर भी हमें सूचना देवे और इस मैसेज को सभी लोगो तक पहुंचाए ताकि किसी की जान बच सकें।

इन बातों का रखें ख्याल
1.सोने से पहले बिस्तर को अच्छे से जांच कर लेवे।

2.सुबह जूते पहनने से पहले अच्छे से जांच कर लेवे।

3.स्कूटी बाइक कार चालू करने से पहले अच्छे से जांच कर लेवे।

4.सर्प दंश होने पर झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े और बिना देरी किए हस्पताल जाए।

5. बच्चों को अंधेरे में न खेलने दे।

*Jitendra Sarthi*
*President*
*अध्यक्ष*
*Wildlife Rescue Team korba*
*Help line no*
*8817534455,7999622151*

*Save Animals Save Nature*
🌳🐅🐒🦅🦋🐍🐘🦨🌳


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.