“मानवता के मंच से कर दो ये ऐलान,
समय-समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान।”
कोरबा(theValleygraph.com)। यही ध्येयवाक्य और मंगलकामना लेकर मंगलवार को चंद्रनाहू (चन्द्रा) समाज द्वारा रक्तदान की पुनीत पहल की जा रही है। आज ही समाज की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में युवा समिति द्वारा वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
चंद्रनाहू (चन्द्रा) समाज द्वारा यह मैराथन रक्तदान शिविर मंगलवार 3 सितम्बर 2024 को सुबह 9.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक अनवरत आयोजित होगा। बालको नगर स्थित न्यू मंगल भवन जोन कार्यालय के बाजू में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में वयस्क युवक-युवतियों का निःशुल्क रक्त समूह एवं हिमोग्लोबिन जांच भी किया जाएगा। इस पहल में अपनी सहभागिता देकर पुण्य अर्जित करने वाले समस्त रक्तवीरों को उपहार स्वरूप हेलमेट / स्टील टिफिन के साथ रक्तदाता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
रक्तदान में भागीदार बनने पंजीयन के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर WhatsApp किया जा सकता है।
संपर्क सूत्र:
सौरभ चन्द्रा – 7999814362,
राकेश चन्द्रा- 7898829743,
ईश्वरी चन्द्रा – 8827052101,
रामकुमार चन्द्रा 9131656520,
विनोद चन्द्रा 8461812025,
शिव चन्द्रा 8440977502,
मोहन चन्द्रा – 7440577797,
अनिल चन्द्रा 7999622718