शिक्षकों से मिला ज्ञान का वरदान ही है जो देश के अच्छे कल के लिए योग्य नागरिकों का निर्माण सुनिश्चित होता है: आकाश शर्मा


देखिए वीडियो … कमला नेहरु महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ने किया प्राध्यापकों को सम्मानित

कोरबा(thevalleygraph.com)। आज मैं जो कुछ भी हूं, अपने शिक्षकों के सिखाए बहुमूल्य सबक के बूते हूं और इस मंच पर कुछ प्रकट करने की शक्ति के पीछे भी मेरे शिक्षकों के शब्दों समाज में शिक्षकों का दायित्व और उनसे मिला शिक्षा का योगदान अमूल्य होता है, जो हमारे अच्छे कल की परिकल्पना तभी कर लेते हैं, जब वे हमें पहली बार देखते हैं। वे समाज के पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाते हैं, जो क्षेत्र और राष्ट्र के विकास का मार्ग सुनिश्चित करते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर मुझे शिक्षकों के सम्मान का यह अनुपम अवसर मिला, इसके लिए मैं कमला नेहरु महाविद्यालय परिवार का आभार प्रकट करता हूं।

यह बातें गुरुवार को कमला नेहरु महाविद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के मुख्य शाखा टीपीनगर के शाखा प्रबंधक आकाश शर्मा ने कहीं। उन्होंने आगे कहा कि एसबीआई के लिए शिक्षक का ओहदा काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रबंधन की ओर से उनके लिए अनेक प्रकार की बैंकिंग सेवाएं कुछ विशेष सुविधाओं के साथ प्रदान की जाती हैं। इस अवसर पर मौजूद रहीं एसबीआई मुख्य शाखा टीपी नगर की सीनियर असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर श्वेता ओत्तलवार ने कहा कि एक बच्चे के खाली मन में समाज व देश के प्रति दायित्वबोध और राष्ट्रीयता की भावना उमड़ती है, तो देश के ऐसे जिम्मेदार नागरिकों का निर्माण उनके शिक्षकों की ही मेहनत का परिणाम होते हैं। इस अवसर पर उन्होंने एक प्रेरित कविता गुनगुनाई और शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान प्रकट कार्यक्रम में मौजूद हर किसी को भावविभोर कर दिया।


आपकी कोशिशों से कोई विद्यार्थी कामयाबी चूम ले तो वही हमारा वास्तविक पुरस्कार है: डाॅ प्रशांत बोपापुरकर

उच्च शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश पर कार्यक्रम में मौजूद प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि आप और हम मिलाकर कार्य करें, आने वाला परिणाम सदैव सुखद ही होगा। उन्होंने विद्यार्थियों के विकास के लिए सतत योगदान प्रदान करने का आह्वान किया और कहा कि मिलकर किए गए इन्हीं प्रयासों के परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का जो सुखद फल मिलता है, वही एक शिक्षक की भूमिका में हमारा पुरस्कार और सम्मान है। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार प्रकट किए और प्रेरित गीतों के माध्यम से अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान प्रकट किया।


एसबीआई की ओर से किया गया प्राध्यापकों को सम्मानित, केक भी कटा
इस कार्यक्रम में एसबीआई की ओर शिक्षक दिवस पर कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर एसबीआई के अधिकारियों शाखा प्रबंधक आकाश शर्मा एवं वरिष्ठ सहायक शाखा प्रबंधक श्वेता ओत्तलवार ने गुलदस्ता व उपहार भेंटकर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अर्चना सिंह एवं समस्त प्राध्यापकों को सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं की पहल पर केट भी काटा गया और उन्होंने भी अपने शिक्षकों को उपहार भेंटकर उनकी आशीर्वाद लिया।


बीएड विभाग में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित, छात्र-छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
शिक्षक दिवस के इस अवसर को यादगार बनाते हुए गुरुवार को ही कमला नेहरु महाविद्यालय के बीएड विभाग (शिक्षा संकाय) की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा मिलकर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में विभागाध्यक्ष डाॅ अब्दुल सत्तार मौजूद रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस के उद्देश्य से अवगत कराते हुए छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया।

छात्र-छात्राओं ने भी अपने प्रिय गुरुजनों को उपहार भेंटकर उनकी आशीर्वाद प्राप्त किया। अनेक विद्यार्थियों ने इस अवसर पर गीत-कविताओं की खूबसूरत प्रस्तुति दी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने-अपने अंदाज में शिक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया। इसी कड़ी में प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर की उपस्थिति में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, रसायन शास़्त्र विभाग, ज्योतिभूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय में भी प्राचार्य डाॅ श्रीमती किरण चैहान एवं समस्त प्राध्यापकों द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *