Home कोरबा हमारे तन-मन और वातावरण की अच्छी सेहत के लिए स्वच्छता जरूरी है...

हमारे तन-मन और वातावरण की अच्छी सेहत के लिए स्वच्छता जरूरी है : अपर आयुक्त कुम्हार

176
0

देखिए वीडियो…,श्री अग्रसेन कन्या कॉलेज में स्वीप व स्वच्छता के तहत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित। नगर निगम कोरबा के अपर आयुक्त खजांची कुम्हार रहे मुख्य अतिथि।


कोरबा(thevalleygraph.com)। स्वच्छता और स्वीप प्लान के अंतर्गत श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय दर्री रोड कोरबा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर निगम कोरबा के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर आयुक्त खजांची कुम्हार रहे। विशिष्ट अतिथियों में अजय कुमार अग्रवाल राजस्व निरीक्षक की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता हम सभी के तन-मन, वातावरण और स्वास्थ के साथ सक्रिय जीवन शैली के लिए जरूरी है। आवश्यकता अनुसार शारीरिक श्रम व पोषण आहार की जरूरत व इन सबसे बढ़कर मानसिक तंदुरुस्ती पर उन्होंने फोकस किया। गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में स्वच्छता दीदियों को ही देने की बात कही। उन्होंने देश की तरक्की में सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपर आयुक्त ने विभिन्न प्रकार के तार्किक, मानसिक और शारीरिक खेलकूद भी कराए। छात्राओं को जीवन में एकाग्रचित होकर किसी भी मुकाम पर पहुंचने प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य ङॉ. एमके झा] ङॉ. सुषमा पांडेय, डॉ. कहार, संतोष कुमार, डोलमाणी साहू, डॉ एसके द्विवेदी, समस्त प्राध्यापकगण व छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन डॉ. कहार, संतोष कुमार स्वीप नोडल अधिकारी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here