कार्पोरेट्स के खिलाड़ियों को एक मंच में लाने की एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की यह पहल कोरबा में खेलों को नई दिशा देगी: अजीत वसंत


देखिए video

ऊर्जानगरी की ख्याति रखने वाले कोरबा में औद्योगिक प्रबंधनों की कमी नहीं। काॅर्पोरेट सेक्टर में सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने बेहतर प्रयास किए जा सकते हैं। जहां तक बैडमिंटन जैसे उत्साहजनक स्पोर्ट की बात है, तो कोरबा में एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना और कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की मेहनत नजर आ रही है। पदभार ग्रहण करने के बाद यहां दूसरी बार आ रहा हूं और इस भव्य कोर्ट में जुटी खिलाड़ियों की संख्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरबा में बैडमिंटन को लेकर काफी अच्छा वातावरण है। इस उपलब्धि के लिए कोरबा बैडमिंटन लीग-2024 की पूरी टीम की जितनी भी सराहना की जाए, कम होगी। इस टूर्नामेंट के माध्यम से काॅर्पोरेट सेक्टर, प्रशासन-पुलिस और समाजसेवी संगठनों के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ खिलाड़ियों की भागीदारी अपने आप में एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के इस आयोजन को सफल बना चुकी है।


कोरबा(thevalleygraph.com)। यह बातें शुक्रवार को नगर निगम काॅलोनी निहारिका के मनोरंजन क्लब स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के काॅर्पोरेट प्रीमियर लीग सीजन-1 (कोरबा बैडमिंटन लीग-2024) के उद्घाटन अवसर पर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (आईएएस) ने बतौर मुख्य अतिथि कहीं। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उत्साह के साथ कोरबा में बैडमिंटन को ख्याति मिल रही है, अन्य खेलों में भी बेहतर प्रयास किए जाने की जरुरत है। मंचासीन अतिथियों में कलेक्टर एवं निगमायुक्त के अलावा कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा व एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल मौजूद रहे।

परंपरा के अनुरुप सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री वसंत को कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बैज लगाकर स्वागत किया।इसी कड़ी में आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई को वरिष्ठ खिलाड़ी श्रीमती मधु पांडेय ने बैज पहनाया। भारतीय संस्कृति का अनुसरण करते हुए अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों के उद्बोधन के बाद कलेक्टर अजीत वसंत (आईएएस) ने मंच से विधिवत टूर्नामेंट के शुभारंभ घोषणा कर कोर्ट में खिलाड़ियों के बीच मुकाबले शुरु करने की अनुमति प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य रुप से एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स, सदस्य अमरजीत सिंह, नितिन गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


आप सभी ने सफल बनाया इस भव्य क्लब के निर्माण का उद्देश्य: आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई
इस अवसर पर नगर निगम कोरबा की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई (आईएएस) ने कहा कि आम तौर पर नगर निगम को स्वच्छता, पानी-सड़क जैसे सुविधाओं के प्रति उत्तरदायी विभाग माना जाता है। पर इसके अलावा शहर के नागरिकों के लिए खेल और मनोरंजन के संसाधनों का विकास करना भी निगम प्रशासन की एक अहम जिम्मेदारी है। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के इस भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में नगर निगम का काम दिखाई दे रहा है और उससे भी ज्यादा खुशी की बात यह है कि जिस उद्देश्य से इस भवन का निर्माण किया गया, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना व कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की टीम ने उसे सफल कर दिखाया है। उन्होंने टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर रहे खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दी।


कोर्ट में 65 से 70 वर्ष के खिलाड़ियों को देख प्रेरणा मिलती है: डाॅ संजय अग्रवाल
एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल अध्यक्षीय उद्बोधन में कोरबा बैडमिंटन लीग की परिकल्पना को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कलेक्टर श्री वसंत के मार्गदर्शन और सहयोग का ही यह नतीजा है जो एकलव्य की टीम यह आयोजन कर पाने में सफल रही। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में काॅर्पोरेट्स व विभागीय समेत लगभग 24 टीमें भाग ले रहीं हैं। इसमें 60-65 से 70 वर्ष की आयु के वरिष्ठ खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं। वरिष्ठ खिलाड़ियों को कोर्ट में खेलते देखने का यही उत्साह हम सभी जीवन में खेल से जुड़े रहने की प्रेरणा देता है।

डाॅ अग्रवाल ने अमूल्य सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए निगमायुक्त प्रतिष्ठ ममगाई और कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा के प्रति भी आभार व्यक्त किया। उद्घाटन सत्र के उपरांत अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव गोपाल शर्मा, डाॅ शिरीन लाखे, श्रीमती मधु पांडेय, डाॅ एसके चंदानी समेत अन्य पदाधिकारी, खिलाड़ी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *