कमला नेहरु महाविद्यालय में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने 28 से 31 अगस्त तक आयोजित होगा विशेष शिविर
कोरबा(thevalleygraph.com)। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में नए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक व मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा। इसी क्रम में एक विशेष शिविर का आयोजन 28 अगस्त से किया गया है। इस शिविर में उन नवप्रवेशी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में या तो नहीं जुड़ सका है अथवा मतदाता परिचय पत्र नहीं बन पाया है।ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए, यह शिविर 31 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
महाविद्यालय की स्वीप प्रभारी श्रीमती ज्योति दीवान ने बताया कि विशेष शिविर का यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देशानुसार 28 से 31 अगस्त तक आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। नवप्रवेशी विद्यार्थी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ सकें और अपना मतदाता परिचय प्राप्त कर मतदान में भागीदार बनें। हमारे युवा अधिक से अधिक मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग कर समाज एवं देश के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकें। कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने युवाओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।