योग्यता रखते हों तो खो न देना भारत के इस नवरत्न उद्यम में आकर्षक पैकेज पर नौकरी का मौका, माइनिंग-सिविल समेत में 156 पद, आज से अर्जी


NMDC Limited के विभिन्न प्रोजेक्ट और यूनिट कार्य के लिए रिक्तियां जारी की गई हैं। जूनियर अफसर (प्रशिक्षु) पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को शुरू में प्रशिक्षु के रूप में रखा जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि, प्रशिक्षण अवधि के दौरान मासिक स्टाइपेंड और प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद नियमित वेतनमान भी प्रदान किया जाएगा। इनमें माइनिंग के 56, इलेक्ट्रिकल के 44 व मैकेनिकल के 20 समेत कुल 153 पदों के लिए योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। प्रशिक्षण पूरा होने पर 37000- 130000 रूपए का वेतनमान लागू किया जाएगा।


भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। NMDC एक बहु-स्थानीय, बहु-उत्पादक तथा लगातार लाभ कमाने वाला खनन एवं खनिज अन्वेषण संगठन है, जिसका टर्नओवर काफी बड़ा है। एनएमडीसी लिमिटेड भारत के साथ साथ विदेश में भी बड़े पैमाने पर विस्तार और विविधीकरण की प्रक्रिया में है। एनएमडीसी लिमिटेड की ओर से अपने विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों में तैनात किए जाने वाले विभिन्न पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। सोमवार 21 अक्टूबर जारी की गई वेकेंसी की सूचना में यह भी बताया गया कि इन पदों की संख्या अस्थायी है तथा संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर भिन्न हो सकती है।


ऑनलाइन मोड पर आवेदन

योग्य उम्मीदवारों को एनएमडीसी की वेबसाइट www.nmdc.co.in (वेबसाइट के “करियर” पेज पर उपलब्ध लिंक) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह साइट 21.10.2024 को सुबह 10:00 बजे से 10.11.2024 को रात 11:59 बजे तक उपलब्ध या एक्टिव रहेगी।


अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित

आवेदन भरने वाले अभ्यर्थी ध्यान रखें कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) के लिए 3 वर्ष की छूट है। दिव्यांगजनों/भूतपूर्व सैनिकों के लिए सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार छूट है। विभागीय उम्मीदवारों (एनएमडीसी) के लिए आयु सीमा में 15 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।


Stipend (स्टाइपेंड)

जूनियर अधिकारी (प्रशिक्षु) पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को शुरू में “प्रशिक्षु” के रूप में रखा जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि, प्रशिक्षण अवधि के दौरान मासिक स्टाइपेंड और प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद नियमित वेतनमान नीचे दिए गए हैं….


आवश्यक योग्यताएं और अनुभव इस प्रकार हैं

a. Commercial

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री या एमबीए के साथ स्नातक या मार्केटिंग/विदेशी व्यापार/बिक्री प्रबंधन में पीजी डिग्री/डिप्लोमा या सीए/आईसीएमए के साथ स्नातक।

b. Environment

पर्यावरण प्रबंधन/इंजीनियरिंग/सिविल/रसायन/खनन/पर्यावरण इंजीनियरिंग में पर्यावरण डिग्री या विज्ञान/भूविज्ञान/रसायन विज्ञान/वनस्पति विज्ञान में पीजी डिग्री या पर्यावरण प्रबंधन में पीजी डिग्री/डिप्लोमा (2 वर्ष की अवधि) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से पर्यावरण अध्ययन/प्रभाव आकलन में डॉक्टरेट।

c. Geo & QC

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से भूविज्ञान में एम.एससी./एम.एससी. (टेक.)/एम.टेक.

d. Mining

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से खनन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा तथा ओपन कास्ट मेटलिफेरस माइन के लिए फोरमैन का योग्यता प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से खनन इंजीनियरिंग में डिग्री तथा ओपन कास्ट मेटलिफेरस माइन के लिए द्वितीय श्रेणी खान प्रबंधक योग्यता प्रमाण-पत्र। अनुभव: संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का योग्यता उपरांत अनुभव (डिप्लोमा धारकों के मामले में)।

e. Survey

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से खनन में तीन वर्षीय डिप्लोमा या खान एवं खान सर्वेक्षण में डिप्लोमा तथा एमएमआर के तहत खान सर्वेक्षक का योग्यता प्रमाणपत्र।

(अनुभव : संबंधित क्षेत्र में योग्यता प्राप्ति के बाद न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव।)

f. Chemical

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एससी. (रसायन विज्ञान)/रासायनिक इंजीनियरिंग में डिग्री।

g. Civil

सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान।

h. Electrical Discipline

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा के साथ इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजरी सर्टिफिकेट (माइनिंग) योग्यता या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री।

अनुभव: एचटी/एलटी सिस्टम/इंस्टालेशन, एचटी/एलटी मशीनरी, संयंत्र के अंदर/बाहर उपकरणों और गैजेट्स, ओवरहेड और भूमिगत ट्रांसमिशन लाइनों, केबलों, ट्रांसफार्मरों, सर्किट ब्रेकरों, पैनलों, स्विच बोर्ड और उनके सहायक उपकरण और संबद्ध उपकरणों (डिप्लोमा धारकों के मामले में) सहित भवन की मरम्मत, ओवरहालिंग और रखरखाव करने में योग्यता के बाद न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव।

i. IndustrialEngineering

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से औद्योगिक इंजीनियरिंग में डिग्री या खनन/मैकेनिकल/उत्पादन इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ औद्योगिक इंजीनियरिंग में पीजी डिग्री/डिप्लोमा।

j. Mechanical

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री।

अनुभव: डीजल और इलेक्ट्रिकल शॉवल, डम्पर, डोजर, ड्रिल और प्लांट मशीनरी (डिप्लोमा धारकों के मामले में) जैसे भारी अर्थ मूविंग उपकरणों के रखरखाव, मरम्मत और संचालन में न्यूनतम पांच वर्ष का योग्यता उपरांत अनुभव।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *