December 9, 2023

23वीं राज्य स्तरीय कराते में 29 स्वर्ण, 13 रजत, व 20 कांस्य पदक हासिल कर बिलासपुर संभाग ओवर आल चैंपियन 

1 min read

वीडियो में देखिए कोरबा की रिंग में हुए कराते के रोमांचक मुकाबले..,

कोरबा(thevalleygraph.com)। 23वीं राज्य स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता का भव्य आयोजन लोक शिक्षण संचनालय के दिशा-निर्देश में कोरबा जिले के राजीव गाँधी ओडिटोरियम टी पी नगर में सफ़लतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमे पांच 5 संभाग के 33 जिले से 345 खिलाडियों ने भाग लिया l उक्त प्रतियोगिता को संपन्न कराने हेतु शिक्षा विभाग के निर्देश में छत्तीसगढ़ कराते फेडरेशन के रेफरियों ने आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई।

छत्तीसगढ़ कराते फ़ेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि बिलासपुर संभाग के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 स्वर्ण पदक 13 रजत पदक व 20 कांस्य पदक के साथ ओवर आल चैंपियन का खिताब हासिल कर इतिहास रचा हैं यह बिलासपुर संभाग की बड़ी उपलब्धि मानी गई हैं एवं दूसरे स्थान में 25 स्वर्ण पदक,14 रजत , व 9 कांस्य पदक हासिल करते हुए दुर्ग संभाग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ,आयोजन सफल होने पर माननीय मंत्री राजस्व एवं आपदा प्रबंधन जयसिंह अग्रवाल जी ने सभी खिलाडियों की प्रसंशा करते हुए अग्रसर होने का आशीर्वाद देकर विदा किया एवं छत्तीसगढ़ कराते फेडरेशन के निर्णयको एवं रेफ़रीयो को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने मुख्य रूप से जिला सहायक क्रीड़ाधिकारी एवं संयोजक के आर टंडन, सहसंयोजक अविनाश बंजारे ,संघ के प्रदेश महासचिव खेत्रों महानंद,रेफ़री कमीशन चेयरमैन आदिल खान,तातामी मैनेजर रंजन डे, ज़िले के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार शर्मा,ज़िला सचिव प्रेमराज बंजारे,राष्ट्रीय रेफ़री शिवा निर्मलकर,काज़ी हसनूर,विशाल पाटले , दीपक दास , सुमित खूंटे,राजेंद्र निर्मलकर, देवशीष कश्यप,फ़िज़ा बनो,दिव्या कश्यप, अंजलि निषाद, नेहा यादव , कामिल ख़ान,रंजना तिरकी,गगन मानिकपुरी,बेंज़िल एडकिंस,रिया श्रीवास,सागर मानिकपुरी, सुशील,ब्रजेश बाजपेयी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।राज्य स्तरीय कराते समापन में मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला कराते संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह एवं पुलिस लाइन थाना प्रभारी तेज़ प्रताप यादव बच्चे को मेडल पहनाकर पुरस्कृत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.