राष्ट्रीय एकता दिवस : सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में कलेक्टर-एसपी और जनप्रतिनिधियों संग विद्यार्थियों व आम नागरिकों ने शहर में लगाई दौड़


नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल एवं कलेक्टर-एसपी ने दिखाई हरी झंडी।

कोरबा(theValleygraph.com)। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह दौड़ कोरबा नगर स्थित घंटाघर ऑडिटोरियम में प्रारंभ हुआ। कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (IPS) एवं नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। कलेक्टर अजीत बसंत (IAS) ने सभी को अखंडता, एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के अफसर कर्मी, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, एनएसएस और एनसीसी के कैडेट्स, समाज सेवी एवं आम नागरिकों ने कलेक्टर एसपी और जनप्रतिनिधियों के साथ दौड़ लगाकर भागीदारी प्रदान की। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि सरदार पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। भारत के निर्माण में उन की भूमिका नींव की उन ईंटों की तरह है जो मजबूत शिला की तरह दीवारों और छतों को तूफानों में भी अडिग रहकर खड़ा रखता है। उनके योगदान से यह देश और आने वाली पीढ़ी प्रेरणा लेता रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *